Thursday, October 16, 2025

Bhojpuri Cinema : विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्य स्टारर फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाएं” की शूटिंग शुरू

- Advertisement -

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे अधिक टीआरपी गेन करने वाले स्टार विक्रांत सिंह राजपूत की नयी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाएं की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हो गई है.इस फिल्म का मुहूर्त यूपी के जौनपुर जिले में हुआ, जहाँ फिल्म की शूटिंग की शुरुआत शीतला माता के मंदिर में भव्य पूजा से की गई.  इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं, जो अपने निर्देशन में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं लेकिन बतौर निर्माता यह उनकी तीसरी फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्माण 3R फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर से हो रहा है.

Dulhan Vahi Jo Dhan Laye
Dulhan Vahi Jo Dhan Laye

Bhojpuri Cinema ‘दुल्हन वही जो धन लाएं’ इश्तियाक शेख की पहली होम प्रोडक्शन 

इश्तियाक शेख बंटी इससे पहले रवि किशन और रिंकू घोष स्टारर फिल्म विदाई और दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म रखवाला का निर्माण चुके हैं.  3R फिल्म्स एंड प्रोडक्शन उनका होम प्रोडक्शन है, जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटियों का नाम से रखा है, जो R से शुरू होता हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का निर्माण वो फिल्म की कहानी को देखकर कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.  फिल्म के कलाकार की बात करें तो इसमें विक्रांत सिंह, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे.नीलम, अयाज खान, गोपाल चौहान, दीपिका सिंह व अन्य कलाकार है.

दुल्हन वहीं जो धन लाये का मुहूर्त
दुल्हन वहीं जो धन लाये का मुहूर्त

वहीँ, फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि एक और मजेदार फिल्म में काम कर रहा हूँ. इसकी बेहद ख़ुशी है. उम्मीद करता हूँ हर बार की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आये. फिल्म में मेरा ख़ास किरदार है, जो दर्शकों को एक ख़ास अनुभव देने वाला है. इस फिल्म को लेकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं और अभी हम सभी फिल्म की शूट पर फोकस कर रहे हैं.

एंटर 10 एवम भोजपुरी सिनेमा चैनल की प्रस्तुति और अविनाश रोहरा-एक्चुअल मूवी के प्रेजेंटेशन में बन रही 3R फिल्म्स और प्रोडक्शंस की फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाएं” एक सामाजिक मुद्दे को केंद्रित करके बनाई जा रही है. फ़िल्म के निर्माता हैं विनय सिंह, इश्तियाक शेख बंटी व मोनिका सिंह है.फिल्म की कहानी लिखी है इश्तियाक शेख बंटी ने वहीं फिल्म का पटकथा और संवाद लिखा है शकील नियाजी ने. फिल्म के संगीतकार हैं साजन मिश्रा और गीत लिखा हैं प्यारेलाल यादव कवि जी ने. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के छायांकार है डी.के. शर्मा और फिल्म के कोरियोग्राफर है कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम. 20 दिन के शेड्यूल में फिल्म जौनपुर के विभिन्न लोकेशन पर शूट की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news