Saturday, November 9, 2024

BHARAT RATN : स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” मिलेगा,मोदी सरकार का बड़ा फैसला

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ, पटना : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न BHARAT RATN से सम्मानित किए जाने के  केंद्र  सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे सही निर्णय बताया.  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान  दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने  वाले इस सम्मान से उन्हें  खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है.

BHARAT RATN की मांग सीएम नीतीश लगातार करते रहे हैं

वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 जयंती पर विलंब से ही सही लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगातार अनुरोध पर केंद्र सरकार ने भारत रत्न सम्मान देने का फैसला लिया है.  नीरज कुमार ने कहा कि स्वाभाविक रूप से देश के  संविधान में आस्था रखने वाले, सामाजिक परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति श्रद्धांजलि तो है ही, नई पीढ़ी को इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि जननायक के विचार को‌ अंगिकार करते हुए उन तमाम तथ्यों का आने वाली पीढ़ी मूल्यांकन करेगी.

आरजेडी की मांग थी भारत रत्न देने की

वहीं केन्द्र सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारतरत्न’ दिए जाने के निर्णय को राजद के लम्बे संघर्षों की उपलब्धि बताते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में राजद काफी लम्बे समय से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारतरत्न’ देने की मांग करती रही है. देर से ही सही लेकिन केन्द्र सरकार को करोड़ों लोगों की भावनाओं के सामने झुकना पड़ा.

मोदी सरकार ने बिहार का मान बढ़ाया

वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला करके मोदी सरकार ने बिहार का मान बढ़ाया है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की माँग रखी थी. हमारी मांग को देखते हुए मोदी सरकार ने भारत रत्न की घोषणा की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news