Monday, July 21, 2025

देश से गद्दारी : सेना का जवान बना ISI का एजेंट, खुफिया जानकारी भेजने का आरोप

- Advertisement -

Army Jawan ISI Agent मोहाली (पंजाब):  पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान संगरूर जिले के गांव निहालगढ़ शादीहारी निवासी दविंदर सिंह के रूप में हुई है. दविंदर सिंह को एसएसओसी की टीम ने 14 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उड़ी जिले के बारामूला से गिरफ्तार किया है.

Army Jawan ISI Agent

एसएसओसी की एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि आरोपी दविंदर सिंह को पहले से गिरफ्तार किए पूर्व सैन्यकर्मी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी की निशानेदही पर पकड़ा गया है. दोनों ही जासूसी गतिविधियों में संलिप्त थे. पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि फिरोजपुर जेल में बंद के दौरान गुरप्रीत सिंह की दविंदर सिंह ने सहायता की थी. आरोप है कि दविंदर ने विशेष रूप से भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी वाले गोपनीय दस्तावेजों की खरीद में उसका साथ दिया था. आरोपी के खिलाफ थाना एसएसओसी मोहाली में मामला दर्ज किया गया है. दविंदर सिंह को 15 जुलाई को मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

2017 में आए थे एक दूसरे के संपर्क में

गिरफ्तार दविंदर से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि दविंदर और गुरप्रीत वर्ष 2017 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न सैन्य कार्यों में एक साथ काम किया है. सेवा के दौरान दोनों को सेना की गोपनीय सामग्री वाले दस्तावेज प्राप्त हुए जिन्हें गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी ने पाकिस्तान की आईएसआई को लीक कर दिया. आगे की जांच के दौरान दविंदर सिंह की भूमिका निर्णायक रूप से स्थापित होगी.

जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में बड़ी सफलता

एसएसओसी की एआईजी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि यह गिरफ्तारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे जासूसी नेटवर्क को उजागर करने और उसे खत्म करने में एक बड़ी सफलता है. एसएसओसी मोहाली जासूसी रैकेट की गहराई की जांच, अतिरिक्त सहयोगियों की पहचान और वर्गीकृत रक्षा जानकारी के लीक होने की पूरी सीमा का पता लगाने के लिए काम कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news