Begusarai Firing Murder : चुनावी राज्य बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध खास कर हत्या की घटनाओं को लेकर पूरे देश में चर्चा गर्म है. लोग लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.खास कर बिहार में लोगों का मानना है कि अपराधियों के अंदर पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है.इसलिए अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के बढ़े मनोबल का नजारा सोमवार को बेगुसराय में दिखाई दिया.
Begusarai Firing Murder:सड़क पर दो युवकों को मारी गोली
यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने दो ऐसे युवको पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी , जो पहले से ही कुख्यात रहे हैं.लोहिया नगर थाना के बाघा दुर्गा स्थान के पास हुई इस घटना में 35 साल के युवक अमित कुमार की मौत हो गई,जबकि उसका सहयोगी नींबू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया है. हत्या की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.
इलाज के दौरान युवक अमित कुमार की मौत
स्थानीय लोगों को मुताबिक फायरिंग करने के बाद दोनो बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले.लोगों ने युवको को गोली लगी देखी जो उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया वहीं नींबू कुमार का इलाज चल रहा है. दूसरे युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
दोनों युवकों का भी रहा है आपराधिक इतिहास
फायरिंग की घटना के बाद पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच मे जो बात निकल कर आई है, वो मामले को गैंगवार की तरफ ले जाती दिखाई दे रही है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार के मुताबिक मारे गए युवक अमित का भी आपराधिक बैकग्राउंड रहा है. वहीं अभी गोली मारने वाले की पहचान नहीं हुई है. डीएसपी के मुताबिक बदमाशों की पहचान की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ लीड मिली है, लेकिन फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है.