देश में आम चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब देश भर के अंदर चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण की तारीख 19 अप्रैल है. तारीखों के ऐलान के बाद भी इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फैसला नहीं हुआ है. इस मामले में अब Tejashwi Yadav ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीटों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा.
राहुल गाँधी की रैली में शामिल होगें तेजस्वी
मुंबई में राहुल गाँधी की महारैली में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव पटना से रवाना हो चुके है. मुंबई जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस बार बिहार चौकाने वाले नतीजे देगा. दूसरा यह है कि सरकार ने 10 सालों में बिहार के लिए क्या किया है, बिहार को न स्पेशल पैकेज मिला और न ही भाजपा सरकार ने कोई काम किया है. इस बात की निंदा नितीश कुमार और उनके अन्य मंत्रियों को भी है. भाजपा में जाते ही CM कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. मैं उनकी इस परेशानी को समझ सकता हूं की समझौता करना पड़ता है.
Tejashwi Yadav ने बीजेपी पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुआ कहा कि भारत सरकार में जितनी नौकरी मिली होंगी, उतनी नौकरी हमने 17 महीने में ही दें दी. पिछली साल चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों में से 39 सीट मिली थी. बीजेपी के 39 सांसदों ने क्या काम कर दिया, कौन सा कारखाना या कौन सी फैक्ट्री खोल दी. लेकिन हम सभी ने अपने कार्यालय में बिहार में 50 हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट का MOU साइन किया है. वहीं लालू जी जब रेल मंत्री थे तो उंहोने कई रेल कारखाने खुलवाए, कुलियों की नौकरी पक्की करवाई. राहुल गाँधी ने मुझे निमंत्रण दिया है आज में मुंबई जा रहा हूं.
तेजस्वी यादव ने बिहार के BPSC पेपर लिक होने पर सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि 17 महीने में कोई पेपर लिक हुआ है क्या बिहार में, लेकिन बीजेपी की सरकार आतें ही पेपर लिक होने लगे. एक और बड़ी बात यह है कि बच्चों के एडमिट कार्ड के पीछे ही आंसर प्रिंट थें. इसे कहते हैं असल माफिया राज.
ये भी पढ़ें: Election 2024 Date Schedule: 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4…
आपको बता दें कि आज मुंबई में शिवजी पार्क में होने वाली महारैली में विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए शक्ति प्रदर्शन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रिय जनता दल के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व CM अखिलेश शामिल हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज, भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में हिस्सा लेंगी.

