Friday, July 4, 2025

जम्मू-कश्मीर की Batool Zahra ने गाया राम भजन,देश के लिए कही दिल को छू लेने वाली बात

- Advertisement -

श्रीनगर: पूरा देश इस समय श्रीराम की भक्ति भावना से ओत प्रोत है. खास कर युवा पीढी इस आयोजन को लेकर खासी उत्साहित है.  श्री राम के भजन चारो तरफ सुनाी दे रहे है. इस बीच एक कश्मीरी लड़की का गाया भजन सोसल मीडिया पर जन कर वायरल हो रहा है. सैय्यद मुस्लिम समुदाय से आने वाली युवती बतूल जेहरा Batool Zahra को  जुबीन नौटियाल का गाया एक भजन इतना भा गया कि उसने अपनी मातृभाषा कश्मीरी में गाने के जुबान दे दी. इस भजन को इटंरनेट पर खूब सराहा जा रहा है.

Batool Zahra ने कश्मीरी में गाया राम भजन

जम्मू-कश्मीर के उरी तहसील की रहने वाली मुस्लिम लड़की का पहाड़ी भाषा में गाया गया रामभजन चारों तरफ चर्चा में  है.लड़की का नाम बतूल जेहरा  Batool Zahra और वो केवल 19 साल की है . जेहरा कहती है कि वो सैय्यद समुदाय से आती है.मुस्लिम लड़की का यह गाना अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेजी से वायरल हो गया है.सैयदा कॉलेज में पढ़ाई करती है. सिंगर जुबिन नौटियाल के गाए भजन से प्रेरित हैं.

Syeda Batool Zahra ने ऑनलाइन पोस्ट किया भजन

सैयदा ने बताया कि मैंने यूट्यूब पर जुबिन नौटियाल के गाए हिंदी भजन को सुना. पहली बार मैंने इसे हिंदी में गाया और मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ.इसके बाद ही मैंने इस भजन को अपनी पहाड़ी भाषा में गाने के बारे में सोचा. मैंने अलग-अलग रिसोर्सेज़ से इस चार लाइन के भजन का ट्रांसलेट किया और इसे गाकर ऑनलाइन पोस्ट किया. बतूल जेहरा ने कहा कि हाल में मैंने राम भजन गया था जो वायरल हो गया.वह यहां पुलिस विभाग की और से कल आयोजित जनता दरबार में पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन से मिलने आई थी.बतूल जेहरा ने बताया कि जुबिन नौटियाल के हिंदी में गाए राम भजन ने मुझे उसका पहाड़ी संस्करण तैयार करने के लिए प्रेरित किया.

पीएम मोदी की तारीफ की

सैयदा ने कहा कि कश्मीर में माहौल काफी बदला है और इसतका बहुत बड़ाा श्रेय यहां के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा को जाता है. वह जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.इसके साथ ही उसने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता दे रहे हैं.हमारा भी यह कर्तव्य है कि उनका सहयोग करें क्योंकि मेरा मानना है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई-भाई हैं.उसने कहा की मुस्लिम होते हुए भजन गाने में वह कुछ भी गलत नहीं मानती.सैयदा ने कहा कि हमारे उप राज्यपाल हिंदू हैं.इसके बावजूद वो विकास कार्यों में धर्म के आधार पर हमसे भेदभाव नहीं करते.सैयदा ने बताया के हमारे इमाम हुसैन ने भी पैगम्बर के अनुयायियों से अपने देश से प्रेम करने को कहा है.अपने देश से प्रेम करना अस्था का एक हिस्सा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news