बरेली : कई दिनों से बरेली पुलिस के लिए सिरदर्द बना युवतियों पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी सज्जाद (BARELLY SAJJAD ARREST) को बरेली की किला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में सज्जाद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था. सज्जाद (BARELLY SAJJAD ARREST) ने बताया कि एक मौलवी ने उसे अपनी बीवी से छुटकारा पाने के लिए ये उपाय बताया था . मौलाना ने कहा था कि कामकाजी महिलाओं को चोट पहुंचाओ तो उसके बाद तुम्हें तुम्हारी पत्नी से छुटकारा मिल जायेगा. मौलवी के मशविरे के बाद वो जुमेरात और जुमे के दिन युवतियों पर हमला करने लगा. अब पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही मौलाना को साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया है.
आरोपी पर सज्जा पर बरेली के थाना किला और प्रेमनगर थाने में IPC 307 और 7 सी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

