Bangladesh Unrest UN : बंग्लादेश में हिंदु युवक दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला यूनाइटेड नेशन पहुंच गया है. यूनाइटेड नेशन ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को लेकर हिंसा जताई. महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ‘बांग्लादेश में हमने जो हिंसा देखी है, उससे हम बहुत चिंतित हैं.’ य़ूनाइटेड नेशन के प्रवक्ता बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों, खास तौर से हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं पर संबंधित प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे.
Bangladesh Unrest UN:अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये
संयुक्त राष्ट्र के बयान में कहा गया कि ‘चाहे बांग्लादेश हो या कोई दूसरा देश, जरूरत इस बात की है कि ऐसे लोग जो ‘बहुसंख्यक’ वर्ग से बाहर हैं वे सुरक्षित महसूस करें और सभी बांग्लादेशी सुरक्षित महसूस करें. हमें विश्वास है कि वर्तमान बंगलादेश सरकार यहां रहने वावे प्रत्येक नागरिक को की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.’
आपको बता दें कि बीते सप्ताह बलुका में एक 25 साल के हिंदु युवक दीपू चंद्र दास को यहां बहुसंख्यकों की भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीट कर और जलाकर मार डाला. इस मामले में वहांकि सरकार अब तक 12 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं लेकिन बंगलादेश के अल्पसंख्यकों में इसे लेकर काफी गुस्सा है. लोग सरकार की कार्रवाई को नाकाफी बता रहे हैं.
हादी उस्मान की मौत पर अफोसस
सयुक्त राष्ट्र संघ ने बंगलादेश के छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर भी अफसोस जताया. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा है कि वो बांग्लादेश में बीते साल हुए विरोध प्रदर्शनों और नेता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या से बेहद चिंतित हैं.आपको बता दें कि बंग्लादेश में शेख हसीना के समर्थक माने जाने वाले हादी उस्मान को कुछ दिन पहले बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हादी उस्मान की हत्या के विरोध में पूरे बंग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है.
टर्क ने बंग्लादेश के लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रतिशोध की भावना केवल विभाजन को गहरा करेंगी और सभी के अधिकारों को कमजोर करेंगी. उन्होंने कहा बंग्लादेश की सत्ता मे बैठे लोगों से कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द हादी को मौत के घाट उतारने वाले लोगों के खिलाफ सरकार उचित कार्रवाई करे और जवाबदेही सुनिश्चित करें.

