Sunday, January 25, 2026

ICC ने निकाली बंग्लादेश की अकड़,T-20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट से किया बाहर,इस देश को मिली एंट्री

T20 World Cup Bangladesh Out :  फरवरी में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में खेलने से इंकार करने पर बंग्लादेश की टीम पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर बंग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट से  बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस टूर्नामेंट में बंग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया है. ICC ने इस फैसले की जानकारी एक लेटर लिखकर बांग्लादेश को दिया है.

T20 World Cup Bangladesh Out:आईसीसी ने चिट्ठी लिखकर बताया फैसला 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है. आईसीसी ने एक लेटर लिखकर बांग्लादेश को इसके बारे में जानकारी दे दी है.

ICC T-20 World Cup में स्कॉटलैंड का इन देशों के होगा मुकाबला

इंटरनेशलन क्रिकेट परिषद की टीम से बंग्लादेश के बाहर जाने के बाद टूर्नामेंट को जारी रखने के लिए स्कॉटलैंड को जगह दी गई है. स्कॉटलैंड को बंग्लादेश की जगह पर ग्रुप C में रखा गया है. ग्रुप सी में रहते हुए इस देश का मुकाबला इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली की टीमों से होगा.

आईसीसी की वोटिंग में बंग्लादेश को नहीं मिला समर्थन

टी-20 टूर्नामेंट में खेलने को लेकर आईसीसी और बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)  बीच पिछले तीन सप्ताह से खींचतान चल रही थी.बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग थी कि बंग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर कराये जाये. बंग्लादेश ने इसके लिए अपने खिलाडियों की सुरक्षा को मुद्दा बनाया.  मांग रखी थी कि उनके सभी मैच के वेन्यू  भारत के शहरों से हटा कर श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाये लेकिन आईसीसी ने कहा कि अगर टूर्नामेंट में रहना है तो मैच के लिए जो वेन्यू तय किये गये हैं, वहीं खेलना होगा.

इस तनातनी के बीच बीसीबी की मांग पर आईसीसी ने बोर्ड मैंबर्स की एक बैठक भी बुलाई और वोटिंग कराई गई.आईसीसी बोर्ड की वोटिंग में फैसला 14-2 के बहुमत से आईसीसी के पक्ष में हुआ और तय किया गया कि अगर खेलना है तो पहले से तय वेन्यू पर ही बांग्लादेश को खेलना होगा. बंग्लादेश के खतरे की आशंका के आकलन लिए आइसीसी ने एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन भी कराया गया, जिसमें खतरे के स्तर को ‘कम से मध्यम’  स्तर का बताया गया .

ICC-बंग्लादेश विवाद कैसे शुरु हुआ ?

दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत दुबई में आईपीएल की नीलामी के बाद से  शुरु हुई, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा लेकिन बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर केकेआर के इस फैसले का भारत में कड़ा विरोध शुरु हो गया .  भारी विरोध के बाद केकेआर और बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से रीलीज करने का फैसला कर किया.

अपने खिलाड़ी के साथ बीसीसीआई के इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गया और उसने टी-20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की बात कह दी. बीसीबी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को चिट्ठी लिखा जिसमें कहा कि वो विश्वकप टूर्नामेंट में भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा. उनके मैच भारत से बाहर श्रीलंका या पाकिस्तान में शिफ्ट किये जायें.

ICC ने बंग्लादेशी क्रिकेटर पर खतरे की आशंका की कराई जांच

भारत में ना खेलने को लेकर बीसीबी ने तर्क दिया कि भारत और बंग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारत में उनके खिलाडियों को खतरा है. आईसीसी ने खतरे की आशंका को देखते हुए स्वतंत्र एजेंसी से सकी जांच कराई और पाया कि किसी खिलाड़ी के उपर हमले की आशंका ‘न्यूनतम’ है. जांच रिपोर्ट को बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को बता दिया कि उन्हें  भारत में ही अपने मैच खेलने ही होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे हटा दिया जाएगा.

आखिरकार 23 जनवरी को बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बता दिया कि उनके खिलाड़ी टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट मे हिस्सा नहीं लेंगे.बीसीबी के इस फैसले के बाद आईसीसी ने बंग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, और स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है.

Latest news

Related news