Wednesday, April 23, 2025

Ballia : अनोखी विदाई! प्रधानाध्यापिका की विदाई समारोह में फूट फूट कर रोई छात्राएं

बलिया (Ballia): गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत ज्यादा पवित्र होता है. गुरु होने शिष्य को हमेसा सही मार्ग दिखाता है और उसे ज़िन्दगी में अच्छे काम करने की सलाह देता है. शिष्य भी अपने गुरु की बातों का सम्मान करते है और साड़ी बातों पर खड़े उतरते हैं. इसी बीच शिष्य और गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. यह वीडियो आपको दिखाता है कि यह रिश्ता कितना खास है.

वायरल वीडियो में फूट फूटकर रो रही है छात्रा

आपको बता दें कि, बांसडीह थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवडीह से ये वीडियो वायरल हो रहा है. बलिया के एक स्कूल में प्रधानाध्यपिका के विदाई समारोह की बताई जा रही है जिसमे गुरु और शिष्य के प्यार का एक नमूना देखने को मिला. इस वीडियो में प्रधानाध्यापिका की विदाई हो रही थी जिसे देख स्कूल की छात्राएं फूट फूट कर रोने लगी. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. वीडियो में छात्रा प्रधानाध्यापिका से लिपट कर रो रही है. मालती सिंह स्कूल में प्रधानाध्यापिका के रूप में थी. लेकिन शनिवार को उनके विदाई समारोह का कार्यकर्म किया गया.

ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: पूर्णिया सीट से 4 अप्रैल करेंगे नामांकन, लालू यादव से किया पुनर्विचार की अपील, कहा इंडिया के बड़े भाई पूर्णिया की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें

Ballia: प्रधानाध्यापिका मालती सिंह ने बताया

वहीं मालती सिंह का कहना है कि रोने वाली छात्रा हमारे विधायल में नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक पढ़ी है, इसलिए मेरी विदाई के दौरान अपने आप को रोक नहीं पाई और भावुक हो गई. अपने प्रधानाध्यापिका के लिए इतना आदर सम्मान और प्यार देखकर वहां मौजूद सभी लोगो की आंखों में आंसू आ गए. जिसे पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news