चेन्नई : India- Australia के बीच चेन्नई के एमए स्टेडियम में ICC WORLDCUP CRICKET 2023 का पहला मैच चल रहा है.भारत और अस्ट्रेलिया दोनों के लिए ये टूर्नामेंट का पहला मैच है. दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है. दूसरी में खेलते हुए भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई है . भारत की तरफ से तीन विकेट गिर चुके हैं.
CWC2023. 3.6: Josh Hazlewood to K L Rahul 4 runs, India 10/3 https://t.co/ToKaGif9ri #INDvAUS #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर बिना कोई रन बनाये इशान किशन का गिरा. फिर रोहित शर्मा भी अपना खाता नहीं खोल पाये. श्रेयस अय्यर भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए. क्रीज पर विराट कोहली और के एल राहुल हालात से जूझ रहे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी अस्ट्रेलिया
आपको बता दें विश्वकप क्रिकेट के अपने पहले मैच में अस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. जल्दी जल्दी विकेट गिरे थे. रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 3 विकेट लिये , जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए. आर अश्विन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को एक एक विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहला विकोट मिचेल मार्श का गिरा. डी वॉर्नर ने 41 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर बोल्डआउट हुए. मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाया . एलेक्स कैरीबिना खाता खोले पवैलियन लौटे. ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन के विकेट भी सस्ते में गिरे. अस्टेलियन कप्तान पैट कमिंस मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गये एडम जैम्पा ने 6 रन बनाया