Asia Cup Trophy 2025 : इस साल का एशिया कप ट्रॉफी जितने विवादो के साथ शुरु हुआ, उसकी समाप्ति उससे कही अधिक विवादों के साथ हुई.पहले भारत के खिलाडियों के द्वारा पाकिस्तानी खिलाडियो से हाथ ना मिलाने का मामला विवाद बना और अंत में पाकिस्तानी मंत्री के हाथ से ट्रॉफी ना लेने की बात चर्चा में है.
Asia Cup 2025 Final Trophy Controversy: Mohsin Naqvi on Stage, But India Refuses the Handover pic.twitter.com/fEVrpeuTy8
— NextMinute News (@nextminutenews7) September 29, 2025
Asia Cup Trophy 2025 लौटाने के लिए मोहसिन नकवी ने रखी शर्त
भारत के खिलाडियों ने पाकिस्तान के साथ खेले गये फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हरा कर टूर्नामेंट तो जीत लिया लेकिन पाकिस्तानी मेजबान के हाथ से विनिंग ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही लेकिन आखिरकार भारतीय खिलडियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट संघ और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लिया. जब भारतीय खिलाडियों ने नकवी के हाथ से अपनी विनिंग ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तो नकवी उसे किसी और के हाथ से दिलवाने के जगह ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गये और अब नकवी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को अपनी ट्रॉफी चाहिये तो उसे पाकिस्तान की एक शर्त माननी होगी.
मोहसिन नकवी की भारत के सामने शर्त
पहले मैदान से ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गये मोहसिन नकवी ने चौतरफा आलोचना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी जीती हुई ट्रॉफी लौटाने की बात की है लेकिन इसके साथ ही एक शर्त भी रख दी है. नकवी ने शर्त रखी है कि अगर भारतीय टीम को अपनी जीती हुई ट्रॉपी लेनी है, तो वो एक आधिकारिक आयोजन करें , जिसमें वो अपने हाथों से भारतीय खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदन करेंगे.
आलोचनाओं के बाद भी जारी है पाकिस्तान की हेकड़ी
खेल वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ACC के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी शर्त रखी है. नक़वी ने इच्छा जताई है कि वो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मेडल खुद देना चाहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जो राजनीतिक हालात हैं, उसे देखते हुए लगता है कि ऐसी कोई व्यवस्था होना लगभग नामुंकिन है. इस मामले में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही बता दिया था कि जीती हुई ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले जाने वाले नकवी से भारतीय खिलाडी ट्रॉफी या कोई मेडल नहीं लेंगे.
ICC में शिकायत करेगी BCCI
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि बीसीसीाई ने पहले ही कह दिया था कि हमारे खिलाडी एसीसी के अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं ,उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे. वहीं नकवी के द्वारा जीती हुई ट्रॉफी अपने कमरे में ले जाने के प्रकरण को लेकर देवजीत सैकिया ने कहा कि इस मामले को लेकर बीसीसीआई आईसीसी में शिकायत करेगा. उन्होंने कहा कि अगर खिलाडियों ने ट्रॉफी उनके हाथ से लेन से मना किया तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो मेडल और ट्रॉफी अपने साथ ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और खेल की भावना के खिलाफ है.