PM Modi High Level Meeting : पहलगाम हमले को हुए एक हफ्ते हो गया है और देशभर से लगातार आवाजें आ रही है कि आखिर हमारी सरकार आतंक के आका पाकिस्तान के खिलाफ कौन से कठोर कदम उठा रही है ?
STORY | Pahalgam attack: PM Modi says armed forces have full freedom to decide on targets, timing of response
READ: https://t.co/oNt7sjcmaM pic.twitter.com/bYhfcs8HfI
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
PM Modi High Level Meeting : रणनीति के साथ देंगे जवाब…
जैसा कि अक्सर होता है भारत के प्रधानमंत्री मोदी जुबान से बोलने की जगह अपने एक्शन से जवाब देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर तीनों सेना प्रमुखों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें फैसला किया गया कि भारतीय सेना हर तरह से अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. जल थल और वायू सेना को दुश्मन देश पर कार्रवाई करने की खुली छूट है. सेना ये तय करे की कब कहा और किस किस जगह पर एक्शन करना है . बैठक की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया है सकता है कि बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली और वृहद तरीके से चर्चा हुई.
आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प- पीएम मोदी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. पीएम मोदी ने भारत की सशस्त्र सेना की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि कब, कहां और किस तरह से ऐक्शन लेना है, इसके लिए तीनों सेनाओं को सरकार की तरफ से खुली छूट है.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई कैसे हो, किस ठिकाने पर हो और किस समय हो ये तय करने का पूरा अधिकार तीनों सेनाओं को दिया जा चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं का “पृथ्वी के अंतिम छोर तक” पीछा करना है और उन्हें ऐसी सजा मिले जिसकी उन्होंने कल्पना भी ना की हो.
जो लोग अब तक पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में देर होने का सवाल उठा रहे थे, अब उनकी उम्मीदें भी पीएम की कठोर टिप्पणियां और रणनीतियों को देखकर बढ़ गई हैं.