Mumbai: बॉलीवुड में आएं दिन खुशियों का माहौल बना रहता है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक तरफ जहां Arbaaz Khan और Shura Khan की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा ने भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
एक तरफ जहां इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में Arbaaz Khan की शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल सलमान खान ने अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को कुछ गिफ्ट भेजे हैं और एक्ट्रेस ने उन तोहफे की झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. अरबाज और शूरा खान की शादी की चर्चा के बीच अब मलाइका को भेजे गए सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन’ वाले गिफ्ट्स सुर्खियां बटोर रहे है.
Salman Khan ने Malaika Arora को दिया तोहफा
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान की टीम से भेजे गए गिफ्ट्स की जो झलकियां शेयर की हैं उनमें बॉक्स में सैंटा की लाल टोपी, हॉट चॉकलेट पाउडर का डब्बा और कैंडल जैसी की और चीजें नजर आ रही हैं. इसी के साथ मलाइका के लिए इस गिफ्ट में एक नोट भी भेजा गया है.
इस नोट में लिखा गया है, ‘आपको जोश और उत्साह से भरे क्रिसमस और खुशनुमा नए साल की शुबकामनाएं. आपकी अटूट फ्रेंडशिप और सपोर्ट के लिए हमारी सराहना के तौर पर हमने ये छोटा सा गिफ्ट हैम्पर तैयार किया है. उम्मीद है कि ये आपके चेहरे पर मुस्कान लाए, जैसे आपकी मौजूदगी हमारे चेहरे पर लाती है. सबसे नीचे की लाइन में लिखा गया है- प्यार और आभार के साथ- सलमान खान और बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग.
Arbaaz Khan और Shura Khan की शादी का शानदार फंक्शन
बताते चलें कि रविवार को बीती रात सलमान की बहन अर्पिता के घर पर अरबाज खान और शूरा खान की शादी को लेकर एक शानदार फंक्शन रखा गया. इस मौके पर परिवार और रिश्तेदारों के अलावा फिल्मी इंडस्ट्री के भी तमाम सितारे पहुंचे थे. इस शादी में सलमान खान भी शामिल हुए. उनके अलावा रवीना टंडन, यूलिया वंतूर, फराह खान जैसे कई सिलेब्रिटीज नजर आए और उन्हें शादी के लिए बधाई भी दी.
अरबाज और शूरा ने शादी के बाद अपनी पहली झलक फैन्स के साथ शेयर की है. बता दें कि Shura Khan एक फेमस सिलेब्रिटीज़ मेकअप आर्टिस्ट हैं जो अरबाज खान की दूसरी वाइफ बन चुकी हैं. इससे पहले मलाइका अरबाज की पत्नी थीं और वे 19 साल की शादीशुदा लाइफ के बाद साल 2017 में अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: तेरी आंख्या का यो काजल’ पर Randeep Hooda और Lin Laishram ने जमकर दिखाये डांस मूव्स…
साजिद ने जाहिर की अपनी खुश
साजिद खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं’. वह बहुत अच्छी लड़की है और अरबाज एक अच्छा लड़का है. मेरी ओर से उन्हें नई ज़िन्दगी के लिए सुभकामनाएं. में दिल से बहुत खुश हूं कि मेरे दोस्त की शादी है. मैं उनके साथ दो घंटे से ज्यादा नहीं बिता स्का मुझे इस चीज का अफ़सोस है लेकिन बहुत खुश हूं.
साजिद ने कहा – मैं बहुत खुश
साजिद खान ने आगे कहा, ‘दोनों का पूरा परिवार खुश है. दोनों दोस्त खुश हैं. वे मेरे बचपन के दोस्त हैं. उनके निकाह में हम सभी खुश हैं. उनसे मिलकर ऐसा लग रहा था, जैसे कि रीयूनियन हुआ है. हर किसी को खुशहाल जिंदगी जीने की पूरी आजादी है और मैं खुश हूं कि मेरे दोस्त ने अपनी जिंदगी को दूसरा मौका दिया है. ऊपर वाला उन्हें सारी खुशियां दे.
#SalmanKhan Vibing with family members at the wedding of Arbaaz Khan pic.twitter.com/ald3vGc4hh
— Salmans Soldier (@SalmansSoldier) December 24, 2023