Wednesday, August 6, 2025

अररिया: झोले से मिले 22.66 लाख रूपये नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवर किसके हैं

- Advertisement -

अररिया: अररिया (Araria) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 लाख 66 हजार रूपए नगद और डेढ़ किलो चांदी के जवारात समेत हिरासत में ले लिया है. सोमवार की शाम सुभाष चौक पर पुलिस द्वारा वाहन जांच चल रही थी.

Araria: झोले में 22 लाख 66 जाकर 730 रूपये और डेढ़ किलो चांदी हुई बरामद

मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान झोला लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर जब उसके झोले की तलाशी ली, तो झोले में से 22 लाख 66 जाकर 730 रूपये और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात मिले हैं. इस बात की जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी है.

SDPO मुकेश कुमार ने बताया पूरा मामला

इस मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. व्यक्ति सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार का रहने वाला है गौतम स्वर्णकार पिता – स्व. सुदन स्वर्णकार है. डेढ़ किलो चांदी के जेवरात की कीमत करीबन डेढ़ लाख रूपये बताई जाती है. उन्होंने बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर एफएसटी और फारबिसगंज थाना पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी.

ये भी पढ़ें: PATNA : सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले, फ्रॉड लोग हैं

इसी क्रम में पैदल ही झोला लेकर गुजरने पर पुलिस कोउस व्यक्ति पर शक हुआ और जब उसकी तलाशी ली गई तो उनके झोले से 22 लाख 66 हजार 730 रूपये और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए. फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के जांच में एफएसटी के अलावा फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई रंजन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news