संवाददाता मुबारक हुसैन, अररिया (ARARIA): बड़ी खबर अररिया से आ रही है जहां दियारी मजगामा वार्ड नंबर 3 में सरस्वती मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर गार्डर/बैरियर से टकरा गया. जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलट गया और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घायल लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है.

ARARIA: घटना में 10 लोग घायल और चार की मौत हो गई है
घटना नगर थाना के दियारी मजगामा गांव की है. बताया जा रहा है कि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. चारों मृतक के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल में नगर थाना पुलिस डायल 112 अंचलधिकारी और सिविल सर्जन मौजूद हैं. तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है. ASP रामपुकार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस टीम मुस्तैदी से मौके पर काम कर रही है.