Thursday, April 24, 2025

मिर्जापुर में ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही सरकार पर भड़क गई अनुप्रिया पटेल, पुलिस को दिया अल्टामेटम

Anupriya Patel :  उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मझवां मे 20 नवंबर बुधवार को मतदान है. उससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिले अंदर मची अँधेरगर्दी पर पुलिस प्रशासन को जम कर सुनाया.

 Anupriya Patel घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंची थीं अस्पताल

 अनुप्रिया पटेल उस कार्यकर्ता के घर गई जिनके घर पर कुछ लोगों ने जबरन घुसकर शराब पिया था और विरोध करने पर उसकी बेटी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया. केंद्रीय मंत्री ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी से पूछा कि घटना को हुए चौबीस घंटे से ज्यादा गुजर गये लेकिन पुलिस ने तब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सामने गंभीर रुप से घायल व्यक्ति बिस्तर पर पड़ा है लेकिन  मौके पर मौजूद अधिकारी बता रहे हैं FIR दर्ज नहीं हुई है, कोई  कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्रीय मंत्री कहती हुई सुनाई दे रही है कि ‘इनका मेडिकल तक नहीं हुआ है, ट्रीटमेंट तो क्या होगा, पता नहीं.. वहीं मौजूद महिला बता रही है कि बदमाशों ने बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश की. अमुप्रिया पटेल ने पुलिसकर्मियों से पूछ कि क्या जिले में इतनी गुंडागर्दी हो गई है?

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से पूछे कड़े सवाल

अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारी से पूछा कि उत्तर प्रदेश का सरकार क्या कर रही है बताइये ? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि अब तक इस व्यक्ति के इलाज के लिए कुछ नहीं हुआ,ना एफआईआर हुई,ये शर्म की बात है,इसे तो मर जाना चाहिये थे. मर जाता तो शायद पुलिस जागती. आपने सोचा कि ये लावारिश है लेकिन ये लावारिश नही हमारी पार्टी का कार्यकर्ता है.

अनुप्रिया पटेल ने पुलिस के दिया 2 घंटे का अल्टीमेटम

घायल कार्यकर्ता से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने  पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ विपक्षी कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर शराब पीया, जब घर के मालिक ने विरोध किया तो उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की. विरोध करने पर पिता का सिर फोड़ दिया, और मां की हड़्डी-पसली तोड़ दी गई. ये हाल तब है , जब  केंद्र और राज्य की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए हमले को लेकर कहा कि अपनी बहू-बेटियों को लेकर हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने पुलिसकर्मियों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 2 घंटे के अंदर कार्रवाई करे नहीं तो मामला सीधे मुख्यमंत्री तक जायेगा. ये मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र का है.

आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के सबसे युवा चेहरों में से एक है. अपना दल केंद्र में एनडीए सरकार  की सहयोगी हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news