Saturday, January 17, 2026

ShahRukh Khan बुर्ज खलीफा से करेंगे फिल्म JAWAN का प्रमोशन,बुर्ज खलीफा पर लगा शाहरुख का पोस्टर

नई दिल्ली   शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म जवान JAWAN के ट्रेलर  रीलीज का इंतजार खत्म हुआ.एक्टर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने आज एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि 31 अगस्त को रात 9 बजे दुबई के बुर्ज खलीफा से JAWAN का ट्रेलर लांच  किया जायेगा.

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट मे लिखा है “ जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाउं ये हो नहीं सकता. 31 अगस्त को  मैं बुर्ज खलीफा आ रहा हूं,यहां  पर रात 9 बजे आपके साथ जवान का जश्न मनाऊंगा. चूँकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनो..क्या कहते हैं? तैयार हैं?

JAWAN के रीलीज से केवल 7 दिन पहले ट्रेलर लांच !

दरअसल फिल्म जवान सितंबर महीने की 7 तारीख को होने वाली है. लेकिन अब तक ना तो फिल्म का ट्रेलर रीलीज हुआ है और ना ही एडवांस बुकिंग के लिए खुला हैं . फिल्म पठान PATHAN की सफलता के बाद से जब से फिल्म जवान JAWAN की एनाउंमसमेंट हुई है शाहरुख खान के फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था.

फिल्म जवान का बजट करीब 300 करोड़ का है. इस फिल्म का लंबा प्रिव्यू रीलीज किया गया, जो एक तरीके से ट्रेलर ही था. लेकिन इसे ट्रेलर ना बोलकर नये तरीके से मार्केंटिंग करने की कोशिश की गई है. अब रीलीज से केवल 7 दिन पहले दर्शकों को इसका ट्रेलर दिखाया जायेगा.

शाहरुख का डर या मार्केटिंग की नई स्ट्रटजी?

शाहरुख खान की फिल्म को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्साह है इसके बावजूद गदर -2 जैसी फिल्म के सिनेमाघरों मे मौजूद होने के कारण शाहरुख खान की टीम ने इस फिल्म के ट्रेलर  और टिकटों की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया. दर्शकों के एक्साइमेंट को क्लाइमेक्स पर ले जाकर शाहरुख इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अब शाहरुख के फैन्स को 31 अगस्त सात नौ बजे का इंतजार है.

Latest news

Related news