पटना : ससंद में मणिपुर को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच बीजेपी को बिहार में बड़ा झटका लगा है. बिहार बीजेपी (Bihar Bjp) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने मणिपुर की घटना पर पार्टी के रुख से दुखी होकर इस्तीफा दे दिया है. बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (Bihar Bjp) विनोद शर्मा ने अपने गुस्से का इजहार पोस्टर लगा कर किया है. विनोद शर्मा ने पटना में एक पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा है — बेटियां करें चित्कार, शर्म करो सरकार . ये पोस्टर विनोद शर्मा ने चौराहे पर लगावा दिया है . पोस्टर लगवाने के साथ ही विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है
विनोद शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र में लिखा है
मैं विनोद शर्मा, प्रवक्ता सह मीडिया पैनल, सदस्य प्रदेशकार्य समिति बिहार भाजपा. मणिपुर में बेटियों को निर्वस्त्र कर जूलूस में सड़को पर घुमाये जाने और मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई ना करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किये जाने के कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मशार हुआ . मैं अपने सभी पदों औऱ पार्टी से इस्तीफ देता हूं.मैं राष्ट्रप्रेम बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्यकर अपने आप को कलंकित महसूस कर रहा हूं.अगर प्रधानमंत्री मोदी में थोड़ी सी भी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को बर्खास्त कर देते या खुद इस्तीफा दे देते. अत: आपसे अनुरोध है कि तत्काल मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.

भाजपा के अंदर भी नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष
मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर सड़क पर जूलूस निकाले जानो को लेकर केवल विपक्ष ही नहीं , पार्टी के अंदर भी लोगों में गुस्सा है. घटना से ज्यादा घटना को लेकर सरकार की उदासीनता ऐऱ प्रधानमंत्री मोदी के रुख से लोग आहत है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता का ये पत्र पार्टी के अंदर सरकार के प्रति सदस्यों की नाराजगी जाहिर कर रहा है. विपक्षी दलों के साथ साथ अब पार्टी के अंदर भी मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह औऱ पार्टी के मुखिया पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर असहज हो रही स्थिति को दिखा रहा है.