Anant Singh Granted Bail : मोकामा के पंचमहला क्षेत्र में हुए चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत मिल गई है. अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली है.
मामला जनवरी 2025 का है जब पंचमहला थाना क्षेत्र में सोनू मोनू नाम के दो अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह के लोगों ने सोनू मोनू के घर पर जमकर फायरिंग करवाई थी.इस मामले में सोनू की मां ने अनंत सिंह के खिलाफ पंचमहला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुआ और वे बेउर जेल भेज दिये गये थे.
Anant Singh Granted Bail : चुनाव से पहले अनंत सिंह आयेंगे जेल से बाहर
कई मामलों में जेल की सजा काट चुके बाहुबली विधायक अनंत सिंह का बिहार में अच्छा खासा दबदबा है. दबंग छवि रखने वाले अनंत सिंह पर 7 हत्या के साथ-साथ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद अब वो चुनाव से पहले जेल से बाहर आने वाले हैं. इसी साल जनवरी में अनंत सिहं और उनके लोगों पर मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में फायरिंग हुई थी जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.
इसके बाद मोकामा में सोनू-मोनू गैंग के साथ हुई फायरिंग के मामले में केस दर्ज होने के बाद अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया था. हलांकि अनंत सिंह की तरफ से भी सोनू-मोनू गैंग पर केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में सोनू अभी जेल में है और दूसरा आरोपी मोनू फरार है.
अनंत सिंह खुद राइफल लेकर पहुंचे थे सोनू-मोनू के गांव
इस मामले में अनंत सिंह ने बताया था कि पंचमहला थाना क्षेत्र एक परिवार को इन दोनों ने बंधक बनाकर उनके घर मे कैद कर दिया और घऱ के बाहर ताला लगा दिया था. इसी मामले में हस्तक्षेप करने वो खुद वहां पहुंचे थे लेकिन वहां पहुंचते ही उनपर फायरिंग शुरु कर दी गई थी. बाद में फायरिंग का वीडियो भी सामने आया था जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती थी. आरोप लगा कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने गांव में घुस कर फायरिंग की. इस हमले में अनंत सिंह और उनके लोग बाल बाल बचे थे.