Tuesday, August 5, 2025

उम्रकैद के सजायाफ्ता आनंद मोहन सुबह 5 बजे जेल से रिहा हुए आनंद मोहन,शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी. बीजेपी ने सरकार को घेरा

- Advertisement -

पटना ( अभिषेक झा) :  गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में  उम्रकैद के सजाफ्यता आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर बढ़ते विवाद और पटना हाईकोर्ट में रिहाई के खिलाफ दायर याचिका के बीच आनंद मोहन को गुरुवार सुबह 5 बजे ही जेल से रिहा करने की औपचारिकता पूरी कर दी गई. जानकारी के मुताबिक आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई के दौरान संभावित भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जेल प्रशासन ने आनंद मोहन को अहले सुबह ही रिहा कर दिया है.. रिहा करने के लिए तमाम कागजी प्रक्रिया को बुधवार रात को पूरा कर लिया गया, जिसके बाद गुरुवार सुबह आनंद मोहन (Anand Mohan) को जेल से रिहा कर दिया गया है….

16 साल बाद जेल से रिहा हुए आनंद मोहन (Anand Mohan)

16 बाद जेल से रिहा हुए आनंद मोहन (Anand Mohan) के समर्थक आज शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि सहरसा में तकरीबन 600 गाड़ियों के साथ आनंद मोहन (Anand Mohan) शक्ति प्रदर्शन करेंगे. हालांकि आनंद मोहन की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी इस मसले पर नहीं दी गई है.

Anand Mohan:डीएम कृष्णैया हत्या मामले में उम्रकैद काट चुके आनंद मोहन और अन्य 26 कैदी आज हो सकते हैं रिहा..देखिये पूरी लिस्ट

बता दें कि 16 साल से जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई के लिए बिहार सरकार ने  जेल नियमों में बदलाव कर दिया, जिसके तहत आनंद मोहन सहित 27 कैदियों की रिहाई हुई है…

ये भी पढ़ें : –

Anand Mohan: नीतीश के आनंद मोहन दाव से तिलमिलाई बीजेपी, राजपूत वोट बैंक पर…

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पीड़ित परिवार सहित कई राजनीतिक दल भी विरोध किए हैं.. साथ ही पटना हाईकोर्ट में रिहाई के खिलाफ PIL भी दायर किया गया है, जिसकी गुरुवार यानी आज सुनवाई होनी हे .. लेकिन सरकार और जेल प्रशासन ने बुधवार रात को ही पूरी कागजी प्रक्रिया करते हुए गुरुवार अहले सुबह ही आनंद मोहन को रिहा कर दिया.

आनंद मोहन सिंह समेत 27 कैदियों की गिरफ्तारी पर बिफड़ी बीजेपी

आनंंद मोहन सिंह समेत 27 कैदियों को जेल से रिहा कर दिये जाने को बीजेपी ने नीतीश सरकार की नाकामयाबी बताया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने  कहा कि बिहार सरकार का ये खेल कतई बर्दाश्त नहीं है, ये खेल चलने नहीं दिया जायेगा

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news