Tuesday, November 18, 2025

CM Nitish की वजह से आफत में फंसी बीमार बच्चे की जान, Convoy गुजरने तक बेहोश बच्चे का Ambulance रोका गया

- Advertisement -

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर सत्ता के तामझाम के कारण एक गरीब की जान पर आफत आ गई. मामला फतुहा पुल का है. आज सुबह सीएम नीतीश कुमार के काफिले को गुजारने के लिए वीवीआईपी रुट लगाया गया और फतुहा पुल पर ट्रैफिक रोक  दिया गया. इस ट्रैफिक में एक बीमार बच्चा एंबुलेंस Ambulance से अस्पताल ले जाया जा रहा था.Ambulance को भी रास्ते में रोक दिया गया.

प्रोटोकॉल या पुलिस की संवेदनहीनता ने रोका Ambulance

इस मामले में पुलिस की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा देखिये कि बीमार बच्चे के परिजन पुलिसकर्मियों से गुहार लगाते रहे कि साहब Ambulance जाने दीजिये नहीं तो बच्चा मर जायेगा लेकिन पुलिस वालों के सामने एक बच्चे की जान से ज्यादा जरुरी प्रोटोकॉल को फॉलो करना था. इसलिए Ambulance को जाने नहीं दिया गया.

सीएम नीतीश के काफिले के लिए लगाया गया था रूट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण मौत से जंग लड़ रहे मासूम के एंबुलेंस को काफी देर तक रोककर रखा गया. मासूम के परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चे को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री के काफिले के कारण सभी गाड़ियों को रोक दिया जिसके कारण उन्हें काफी देर तक मानसिक यंत्रणा से गुजरना पड़ा, क्योंकि बच्चे की हालत गंभीर थी.

यहां देखने वाली बात ये है कि कई बार प्रधानमंत्री का काफिला भी अगर गुजर रहा हो और रास्ते में कोई एंबुलेंस आ जाती है तो काफिले को रोक दिया जाता है और एंबुलेंस को रास्ता दिया जाता है, क्योंकि किसी की जिंदगी का सवाल होता है, पटना पुलिस भी ऐसा करके एक मिसाल खड़ी कर सकती थी लेकिन अधिकारियों की इस संवेदनहीनता ने उन्हें बदनामी का विषय बना दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news