Thursday, August 7, 2025

Memorial Cricket Tournament: पहले दिन आरा के आलोक ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर बनाया रिकॉर्ड

- Advertisement -

संवाददाता सुभाष शर्मा,दरभंगा :  टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के तत्वधान में आनंद मार्बल द्वारा बृजेश सिंह Memorial Cricket Tournament का भव्य शुभारंभ नगेंद्र झा स्टेडियम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष चंद्रकांत झा द्वारा अतिथियों का मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग और चादर से सम्मानित किया गया.

Memorial Cricket Tournament
Memorial Cricket Tournament

वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ परिचय के बाद नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बृजेश सिंह एक अद्भुत प्रतिभावान खिलाड़ी थे. उनके निधन के बाद खेल जगत को एक बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. इसलिए इस भाग दौड़ की जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल से जुड़ा होना आवश्यक है.

Memorial Cricket Tournament: अररिया को 113 रनों से हराया

टूर्नामेंट का पहला मैच अररिया और द्वारिकानगर मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर अररिया ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. वही मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज मनीष 40 गौरव 50 और छोटू ने 16 रनों का योगदान दिया. वही अररिया की टीम ने 152 रन का पीछा करते 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवरों में मात्र 39 रन ही बना सकी और मुजफ्फरपुर ने अररिया को 113 रनों से हरा दिया.

10 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए

वही प्रथम दिन के दूसरे मैच में ब्रदर 11 आरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें मनीष ने ताबड़ तोड़ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों का योगदान दिया और मैन ऑफ द मैच बने. वहीं दूसरी ओर दरभंगा की टीम मात्र 114 रन ही बना सकी. वही आरा और दरभंगा के बीच का सबसे मनोरंजन पल, आरा के आलोक कुमार अमन ने 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के मारकर एक रिकॉर्ड कायम किया. वही आलोक ने 10 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए.

Memorial Cricket Tournament
Memorial Cricket Tournament

ये भी पढ़ें: Search Operation : नक्सलियों पर नकेल, सर्च अभियान के दौरान हथियार,गोली व डेटोनेटर…

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया

बताते चले कि कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के सचिव विवेक शर्मा ढंड द्वारा किया गया. इस अवसर पर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव जावेद अनवर, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष चंद्रकांत झा, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के जॉइंट सेक्रेटरी अनिल कुमार झा, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तकनीकी समिति के अध्यक्ष कुमार रौशन आदि मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news