इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की जरूरत बताई है. कोर्ट ने कहा कि देश में लगातार इसकी मांग हो रही है. गोवध रोकने के लिए केंद्र सरकार प्रभावी निर्णय ले.
हिंदुओं में गाय को पवित्र पशु माना जाता है
न्यायमूर्ति शमीम अहमद की एकल पीठ ने देश में सभी धर्मों के सम्मान के साथ हिंदुओं में गाय के प्रति सम्मान की बात की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं में गाय को ईश्वर का प्रतिनिधि माना जाता है. हिंदू धर्म में इसे सभी पशुओं में सबसे पवित्र माना गया है, सभी कामनाओं को पूरी करने वाली कामधेनु के रूप में भी पूजा की जाती है.
शमीम अहमद ने सुनाया फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने गौहत्या के आरोपी की याचिका खारिज करते हुए ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाराबंकी के देवा निवासी की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया, जिसमे याची को पुलिस ने गो मांस के साथ पकड़ा था और उस पर गोवध कानून के उल्लंघन की धाराएं लगाई गई थी. हाईकोर्ट ने कहा कि देश में गोवध रोकने पर केंद्र सरकार निर्णय ले.