Monday, July 7, 2025

BHIND CMO: अकोड़ा सीएमओ के साथ मारपीट मामले के सभी आरोपी गिऱफ्तार,आरोपियो में नगर पार्षद का रिश्तेदार भी शामिल   

- Advertisement -

भिंड (मध्यप्रदेश) : भिंड में नगर परिषद अकोड़ा के सीएमओ (BHIND CMO) के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में नगर परिषद के पार्षद का देवर भी शामिल है.

BHIND CMO PRADEEP TAMRAKAR
BHIND CMO PRADEEP TAMRAKAR

घटना सोमवार 29 मई की है . भिंड के सीएमओ प्रदीप ताम्रकर पर हमलावरो ने उस समय हमला किया था जब वो दफ्तर के बाद अपने घर की तरफ  जा रहे थे.  पकड़े गए आरोपियों ने एक साल पहले भी सीएमओ के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

BHIND CMO की पिटाई का क्या है पूरा मामला

दरअसल नगर परिषद अकोड़ा के सीएमओ प्रदीप ताम्रकार 29 मई सोमवार की देर शाम को ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहे थे. सीएमओ अपनी कार पर सवार थे और गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे. रास्ते में कुछ बदमाशों ने अकोड़ा तिराहे पर कार को रोक कर उन्हें कार से बाहर निकाल और घेरकर लाठी-डंडों और लात घूंसों से उनकी मारपीट शुरु कर दी. घायल सीएमओ जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे . उमरी थाने में सीएमओ ने ताम्रकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने सीएमओ ताम्रकर की शिकायत पर मारपीट और शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया औऱ घायल सीएमओ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सीएमओ ताम्कर का अभी भी इलाज चल रहा है.

48 घंटे में BHIND CMO पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हमले के पांचों आरोपी आकाश शर्मा, कल्लू शर्मा, कल्याण सिंह भदौरिया, शिवम बाजपेयी और महेंद्र सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हमलाबरो में एक आरोपी पार्षद पूनम भदौरिया का देवर महेंद्र सिंह है.

BHIND CMO ने पहले भी मांगी थी पुलिस से सुरक्षा

बताया जा रहा है। एक साल पहले महेंद्र सिंह भदौरिया नगर परिषद में टेंडर नहीं मिलने के कारण सीएमओ के साथ मारपीट की थी. जिसक बाद  आरोपी महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था . पिछले हमले के बाद सीएमओ ने जिला कलेक्टर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा गार्ड की मांग की थी, लेकिन आजतक उन्हें सुरक्षा गार्ड नही दिया गया था  .

ये भी पढ़ें :-

Amit Shah: मणिपुर हिंसा के लिए हाईकोर्ट का फैसला जिम्मेदार-अमित शाह, हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का एलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news