बिहार ( नालंदा से दीपक विश्वकर्मा , अररिया से मनीष कुमार और दानापुर से पंकज राज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट) Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर समारोह में शामिल होने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देश भर में अक्षत कलश के साथ निमंत्रण भेजा जा रहा है. बिहार में भी पिछले कई दिनों से अलग अलग शहरों में अक्षत कलश के साथ नमंत्रण पहुंचा है.
Ayodhya Ram Mandir उद्घाटन के लिए अक्षत निमंत्रण
रविवार को नालंदा के धनेश्वर घाट मंदिर से पूजा अर्चना के बाद अयोध्या से आये अक्षत निमत्रण को सभी प्रखंडों में भेज दिया गया. इस मौके पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि अक्षत और भगवान श्री राम की फोटो और पैम्पलेट के साथ सभी प्रखंडों में निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
दानापुर पहुंचा अक्षत निमंत्रण, हजारों भक्त हुए शोभा यात्रा में शामिल
आपको बता दे कि इस यात्रा में दानापुर के सनातनी समाज के हजारों रामभक्त इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए. दानापुर के राम जानकी मंदिर से यह अक्षत कलश शोभा यात्रा निकली जो तरेत पाली होते हुए सरारी गुमटी, खगौल के मोती चौक, दानापुर के आनंद बाज़ार, शनि मंदिर पर आकार समाप्त हो गयी.

22 जनवरी हो हर शहर हर गांव के मंदिरों में होगी विशेष पूजा
आपको बता दें कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ने देशभर के रामभक्तों और सनातनियों से आग्रह किया है कि जिस दिन (22 जनवरी) अय़ोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन सभी लोग जो अय़ोध्या नहीं आ सकते हैं, वो अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों शिवालयों में जाकर प्रभु श्री राम का स्मरण करें और उत्सव का हिस्सा बने.
दानापुर पहुंचा अक्षत निमंत्रण
22 जनवरी को जब रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा उस दिन इसी अक्षत से दानापुर के लोग अपने नजदीकी मंदिर में भगवान राम की आराधना करेंगे. इस अवसर पर दानापुर के पूर्व विधायक आशा सिन्हा, भाजपा नेता बेला यादव, सनोज यादव, अजीत यादव, सुबोध कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, दानापुर नगर परिषद अध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सूरज कुमार मेहता प्रदेश मीडिया प्रभारी उपेंद्र सिंह सहित सैंकडों रामभक्त शामिल हुए.

अररिया में मां खड़गेश्वरी काली मंदिर से निकाली गई भव्य यात्रा
अयोध्या से पवित्र अक्षत निमंत्रण पहुंचने के बाद शहर के माँ खड़गेश्वरी काली मंदिर से भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो अररिया शहर के लगभग हर मुहल्ले से निकलकर अंतिम में काली मंदिर पहुंची. 22 जनवरी को जब रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा उस दिन इसी अक्षत से अररिया के लोग अपने नजदीकी मंदिर में भगवान राम की आराधना करेंगे.

ये भी पढ़ें: Ayodhya RamMandir : 22 जनवरी को यहीं विराजमान होंगे रामलला,गर्भगृह की भव्य तस्वीर आई समाने
Ram Mandir: 51 कलश लेकर करेंगे नगर भ्रमण
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या आने के लिए रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से मधुबनी मेँ भी निंत्रण पहुंचा.पूजित अक्षत पहुंचने के बाद आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बीजेपी, एबीवीपी सहित विभिन्न अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता शहर के गोकुलवाली मंदिर पहुंचे. यहां से 51 कलश लेकर नगर भ्रमण कर अपने अपने क्षेत्रों में लेकर अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए. ये लोग घर घर तक जाकर अक्षत के साथ निमंत्रण सोपेंगे.
जय श्री राम के नाम से गूंजा मधुबनी बजार
नगर भ्रमण में ढोल बाजे के साथ जिले भर के राम भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया गया है. इस दौरान शोभा यात्रा गुजरने वाले मार्ग रामभक्तों के जय बजरंगी, जय श्रीराम और वंदे मातरम, जय श्रीराम,अखंड भारत, वंदे मातरम, भारत माता के जयकारों से गुंजाएमान रहा. शोभा यात्रा में काफ़ी संख्या में साधु ,संत, महंत, महिला, पुरुष, युवक, श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
भूषण ठाकुर बचौल ने नितीश कुमार पर तंज कसा
वहीं शोभा यात्रा में शामिल बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि राम के अस्तित्व को चुनौती देने वाले के कुल में रोने वाला नहीं रहेगा. हरी भूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी अब प्रासंगिक हो गए हैं. अयोध्या से आये अक्षत कलश को लेकर उत्साहित होते हुए बचौल ने कहा कि ये अक्षत घर घर पहुंचाएंगे औऱ लोगों को निमंत्रण देंगे. जो अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है. जिसके लिए हमारे पूर्वज ,कई पीढ़ी तरस गई जिसके बाद मंदिर बनी है और 22 जनवरी को यह शुभ दिन पड़ा है. अयोध्या चले भगवान प्रभु श्रीराम की आराधना करें.