Wednesday, July 23, 2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में घायलों के लिए बनाया गया ग्रीन कोरिडोर,पीएम मोदी ने तत्काल सारी सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

- Advertisement -

Ahmedabad Green Corridor :अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है. अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं. एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे.

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सारा आसामान धुंए से भर गया और प्लेन टुकड़े टुकड़े में टूट कर नीचे गिरा.जहां दुर्घटना हुआ है वो रिहायशी इलाका है.

Ahmedabad Green Corridor- पीएम मोदी ने सभी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिये निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने  दुर्घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी ले है.उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है. सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं .

टाटा ने दुर्घटना पकर जताया शोक 

टाटा ग्रुप की तरफ से एन चंद्रशेखरन ने घटना की पुष्टि की है . टाट ग्रुप की ने संदेश जाझा किया है जिसमे कहा गया है कि ” बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है, “एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन”

TATA Statement on Ahemdabad Plane Crash
TATA Statement on Ahemdabad Plane Crash

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news