बहराइच : श्रावस्ती जा रहे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच के कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया.
अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मक्के एवं बाजरे की खरीद शुरू की गई है. किसानों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है. सरकार यह चाहती है कि किसानों की फसलों का उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो और किसानों की आय बढ़े.
निधि-सुफियान एवं श्रद्धा-आफताब मामले पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं वह किसी से छिपी नहीं है. ऐसे मामले में बेहद कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.