JDU Meeting Patna : बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक दलों में हलचल तेज है. महागठबंधन को लेकर जहां दावा किया जा रहा है कि उनके यहां शीट शेयरिंग का मामला लगभग तय हो चुका है, वहीं एनडीए में अभी ये साफ नहीं है कि पांचों सहयोगी पार्टियों में से किस पार्टी को कितनी सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिलेंगी.
JDU Meeting Patna:सीएम आवास पर मिले जेडीयू के नेता
सीट शेयरिंग की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा समेत जेडीयू के तमाम बड़े नेता शामिल हुए है.बैठक के बारे में हलांकि कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये बैठक एनडीए में अपनी सीटों की दावेदारी को मजबूत करने की रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई है.
NDA में सीट शेयरिंग का संभावित फार्मूला
आपको बता दें कि इस समय बिहार एनडीए में बीजेपी-जेडीयू के साथ तीन और पार्टयां शामिल हैं. ये तीनों पार्टी हैं एलजेपी(आर), हम और राष्ट्रीय लोकमंच.बीते दिनों एनडीए के सहयोगियों चिराग पासवान की ‘एलजेपी(आर)’,जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक मंच’ ने अपने लिए अधिक सीटों की मांग रखी थी, जिससे बीजेपी और जेडीयू के लिए उलझनें बढ़ गई हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के लिए जहां चिराग पासवान ने 40 सीटों की मांग की है, वहीं हम पार्टी 15-20 और राष्ट्रीय लोकमंच ने भी कम से कम 10 सीटों की मांग की है.
किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें ?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए जेडीयू और एनडीए लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं यानी करीब 210 से 220 सीट तक बीजेपी- जेडीयू के पास रहेगी. ऐसे में बाकी के तीन दलों के लिए कुल 20 से 23 सीटें ही बचेंगी. जानकारों के मुताबिक बीजेपी चिराग पासवान को 25 सीटें देने के लिए तैयार है, ऐसे में बीजेपी और जेडीयू में से कौन अपने साथ समझौता करने के लिए तैयार होगी ये अभी साफ नहीं है.चिराग पासवान अपने परफॉर्मेश के आधार पर बीजेपी पर अधिक सीटों के लिए दवाब बनाये हुए हैं. ऐसे में जाहिर है कि जेडीयू में भी सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति है. माना जा रहा है कि आज की बैठक में ऐसी ही किसी परिस्थिति से निबटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.