Pawan Singh threatened : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर-सिंगर पवन सिंह को सलमान खान के रियलिटी शो BigBoss-19 में गेस्ट बनकर पहुंचना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है. पवन सिंह बिग बॉस-19 के ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. पवन सिंह के सलमान खान को शो में जाने की चर्चा पहले से थी. इसलिए मौके का फायदा उठकर एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी धाक दिखाने का कोशिश की है. पवन सिंह के मुताबिक लारेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें धमकी दी थी कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस-19 में शामिल होने के लिए ना जाये लेकिन पवन सिंह बिश्नोई की धमकी के बावजूद ना केवल शो में गये बल्कि सलमान खान के साथ स्क्रीन भी शेयर किया.
Bhojpuri power star Pawan singh in #BiggBoss19Finale 😍😍#BiggBoss19 #bigbossfinale pic.twitter.com/fDKQoWzHLD
— ANKIT KP 🇮🇳 (@imkpankit) December 7, 2025
Pawan Singh threatened:लॉरेंस बिश्नोई की पवन सिंह को धमकी
पवन सिंह सलमान खान के शो में तो शामिल हो गये लेकिन शो से बाहर निकल कर सीधे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पहुंचे और उन्होंने यहां दो अलग-अलग मामले में शिकायत दर्ज करवाई. पवन सिंह ने बताया कि उनसे धमकी देने के साथ-साथ बड़ी रकम की भी डिमांड की गई हैं. मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के Anti extortion सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है.पवन सिंह के मुताबिक लारेंस गैंग की तरफ से उनके लिए काम करने वाले लोगों को बिहार से लेकर मुंबई तक के नंबरो पर ऑडियो मैसेज भी भेजा गया है.
कपिल शर्मा के बाद पवन सिंह बने अगले टारगेट
लारेंस बिश्नोई गैंग ऐसे लोगों को निशाने पर लेता रहा है, जो सलमान खान के साथ हैं या सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. पवन सिंह से पहले इस गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपना निशाना बनाया. इंडिया से लेकर कनाडा तक में उनपर और उनके कैफे तक पर हमले किये हैं. आरोप हैं कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा पर जनलेवा हमला किया, जिसमे वो बाल बाल बचे थे. कपिल शर्मा को भी इस गैंग ने सलमान खान के साथ काम न करने की धमकी दी थी.
पवन सिंह को धमकी में क्या-कहा गया ?
भोजपुरी सिंगर ने बताया कि उन्हें फोन करके कहा गया कि वो सलमान खान के साथ काम न करें. उनके शो में गेस्ट बनकर ना जाये. जिस व्यक्ति ने फोन किया उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया .फोन पर धमकी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि सलमान खान के साथ अगर मंच साझा किया तो वो आगे से कभी काम नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई.
लाख धमकियों के बाद भी पावरस्टार पवन सिंह बिग बॉस के फिनाले में पहुंचे …
सलमान खान – आपको तो वायरल होने की आदत सी पड़ गई है,चलते- फिरते trend setter हो आप pic.twitter.com/8wNu6rpUVK
— Lokendra Singh (@LSinghShekhawat) December 8, 2025

