मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्य Jyoti की कहानी तो आपको याद ही होगी. पति ने पढ़ा लिखा कर पीसीएस अधिकारी बनाया तो ज्योति ने पति को ही छोड़ दिया क्योंकि पति चपरासी था. बाद में पति ने ज्योति मौर्य की पोल खोल दी थी. ठीक वैसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस महिला का नाम भी ज्योति Jyoti है.
ये है मुजफ्फरपुर की Jyoti
मुजफ्फरपुर में प्रियरंजन नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी Jyoti को पढ़ाने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी लेकिन जब पत्नी दारोगा बन गई तो उसने अपने पति प्रियरंजन को छोड़ दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. पीड़ित प्रियरंजन ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पति प्रियरंजन का कहना है कि उसकी स्कूल मेट ज्योति से उसे प्यार था. ज्योति से उसने शादी की इच्छा परिवार को बताई तो परिवार ने विरोध किया. प्रियरंजन ने परिवार के विरोध के बावजूद ज्योति से शादी की. शादी के बाद उसने अपनी पत्नी ज्योति को पढ़ाने के लिए जमीन तक बेच दी.दारोगा भर्ती की तैयारी कराने के लिए प्रियरंजन को कर्ज भी लेना पड़ा लेकिन दारोगा बनते ही ज्योति उससे अलग हो गई. अब ज्योति अपने प्रेमी के साथ रह रही है और पति प्रियरंजन को जान से मारने की धमकी दे रही है.
दारोगा बनते ही पति को छोड़ा
पीड़ित प्रियरंजन का कहना है कि दारोगा परीक्षा के दौरान ज्योति ने उसे अपने दोस्त से मिलवाया था. उस दोस्त को दारोगा परीक्षा का सेंटर मैनेज करने के लिए कर्ज लेकर 10 लाख रुपए दिए थे. बाद में प्रियरंजन को पता चला कि ज्योति जिसे अपना दोस्त बता रही थी वो उसका प्रेमी था.दरअसल दारोगा परीक्षा के लिए ज्योति और उसका दोस्त एक साथ कोचिंग करते थे. दोनों ने एक साथ परीक्षा दिया और आखिर में दोनों एक साथ दारोगा भी बने हैं.
Jyoti ने दिया धोखा
पीड़ित प्रियरंजन का कहना है कि वो उसकी पत्नी ज्योति गुड़गांव में नौकरी करते थे. लॉकडाउन में दोनों गांव मुजफ्फरपुर आ गए लेकिन ज्योति बीपीएससी की तैयारी करती रही.दारोगा परीक्षा के लिए कोचिंग करने के दौरान सोमेश्वर झा नाम का एक लड़का ज्योति के संपर्क में आया और दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. दोनों ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की एक साथ परीक्षा पास की और एक साथ दारोगा बने. दारोगा बनते ही ज्योति अपने दोस्त सोमेश्वर झा के साथ रहने लगी. पति प्रियरंजन के मनाने पर वो केस में फंसाने की धमकी भी देती है. प्रियरंजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
प्रियरंजन औऱ ज्योति का 10 साल का एक बेटा भी है.उसने भी काफी कुछ इस मामले में बताया है. फिलहाल प्रियरंजन को पुलिस के जवाब का इंतजार है.