छपरा के बाद अब बिहार के बेगुसराय जिले में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है . मामला तेघड़ा थाना के पुराने बाजार की है. परिवार वालों का कहना कि दो चचेरे भाइयों ने 4 लोगों के साथ शराब पी थी.मृतकों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया है.
बेगुसराय में संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद हाहाकर मच गया है. लोग अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं.