Advantage Assam 2.0 Summit : गोवाहाटी में आज प्रधानमंत्रा मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 समिट (Advantage Assam 2.0 Summit) का उद्घाटन किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि असम से आज एक नये भविष्य की शुरुआत होने जा रहा है. Advantage Assam 2.0 Summit को पूरी दुनिया देख रही है. देश-दुनिया के विकास में देश के इस हिस्से का अहम रोल रहने वाला है. इस समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी भी इस शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कंपनी अगले पांच साल में असम में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश करेंगी. अंबानी ने कहा कि उनका फोकस AI, क्लीन एनर्जी, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर रहेगा.

Advantage Assam 2.0 Summit : 61 देशो के राजदूतों के साथ शुरु हुआ समिट
असम में आज से शुरु हुआ एडवांटेज असम 2.0 समिट दो दिनों तक चलेगा. इस समिट में नार्थ इस्ट पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और रक्षा निर्माण, यहां होने वाले बांस और टिकाऊ फसलों समेत कई अन्य कई विषयों पर खास नजर है. इस समिट में भाग लेने के लिए 61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद हैं.
रिलायंस चेयरमैन ने असम से किया बड़ा वादा
रिलांयस चेयरमैन ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबतक असम में 12 हजार करोड़ का निवेश किया है वहीं अगले 5 साल में यहां 50 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए की निवेश की योजना है.आने वाले समय नें असम टेक्नोलॉजी का गढ़ होगा. मुकेस अंबानी ने कहा कि असम टेक्नोलॉजी पैरेडाइज बन सकता है.यहां उनकी कंपनी क्लीन और ग्रीन एनर्जी में निवेश करेगी, बायोगैस के उत्पादन पर जोर दिया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्री की योजना असम में कैंपाकोला और पैकेज्ड ड्रिंगिंग वाटर के कारोबार का विस्तार करने का है. रिलायंस राज्य में रिटेल स्टोर्स खोलेगी. इसके साथ ही कंपनी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को भड़ाने पर फोकस करेगी. असम वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी सुविधा से जुड़ेगा.
रिलांयस चेयरमैन ने कहा कि असम को टेक रेडी और AI रेडी बनाया जायेगा, रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी को बढ़ाई जेयेगी. राज्य में हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग इंफ्रा स्थापित किया जाएगा और डेटा सेंटर्स खोले जाएंगे. मुकेश अंबानी ने राज्य में वर्तमान निवेश से चार गुआ अधिक बड़ा निवेश करने का वादा किया है. राज्य में दो विश्वस्तरीय बायोगैस हब की स्थापना, अगल पांच साल में रिलायंस रिटेल स्टोर्स की संख्या दोगुनी करके 800 करना और एआई-रेडी सेंटर खोलना शामिल है.