Tuesday, July 22, 2025

फिल्म किसी का भाई किसी की जान, 4 दिन बाद सिनेमाघरों में.सलमान खान ने किया ट्टीट

- Advertisement -

दिल्ली :  सलमान खान (SALMAN KHAN) के फैन्स और फिल्म किसी का भाई किसी की जान (kisi ka bhai kisi ki jaan) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. फिल्म ‘ किसी का … जान’ का एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है.

 

सलमान खान (SALMAN KHAN) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी हफ्ते में रीलीज होने जा रही है. जैसा कि अक्सर होता है सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रीलीज होती है. इस बार भी सलमान खान (SALMAN KHAN) की अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के आने का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान ((SALMAN KHAN) की घोषणा से पहले  फिल्म की रीलीज डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन था . कोई इसे 21 अप्रैल बता रहा है तो कोई 24 अप्रैल.अब इस असमंजस को खत्म करते हुए सलमान खान ने आज खुद सोशल मीडिया पर लिखा है…

4 days to kkbkkj…. यानी किसी का भाई किसी की जान फिल्म आने मे केवल 4 दिन बचे ….सलमान खान ने अपने फैन्स से ये भी कहा है कि एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है , आप जायें और अपने सीट सुरक्षित करें…..

सलमान खान ने आज सोशल मीडिया साइट ट्टीटर पर लिखा है, “ काम से से बढ़कर कुछ नहीं होता है, इसलिए चिल मत करो, काम करो. किसी की भाई किसी की जान  Kkbkki के आने  में केवल चार दिन बचे हैं.मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओगे. एडवांस खुल गया  है, खरीद के बंद कर दो KBKJ.

इस हफ्ते में ईद है, और सप्ताह का आखिरी होने के कारण शनिवार रविवार छुट्टी का दिन भी है. इसलिए सलमान खान ने अपने फैन्स से कहा है कि वे लोग चिल के नाम पर घर में ना बैठें बल्कि मेहनत करें और परिवार के साथ जाकर फिल्म का मजा उठाये .

हाल ही में इस फिल्म का गाना “ ओ बल्ले बल्ले रीलीज हुआ. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. गाने में सलमान खान ने पंजाबी बीट्स पर जमकर डांस किया है. गाने में सलमान खान के साथ राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी नजर आ रहे हैं. ट्रेंडी पंजाबी धुन पर बने इस गाने को लेकर युवाओं में जबर्दस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है.

फिल्म किसी का भाई किसी की जान.. सलमान खान के प्रोडक्शन में ही बनी है. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में पूजा हेंगड़े, भूमिका चावला, वेंकटेश दग्गबुबाती , राधव चढ़ा, शहनाज गिल , जगपति राजू , पलक तिवारी , बिजेंदर सिंह और जस्सी गिल भी है. बतौर सलमान खान ये एक फैमिली फिल्म है . फिल्म  में कामेडी, एक्शन. ड्रामा रोमांस सब कुछ है .

तो अगर आप सलमान खान के फिल्मों के शौकीन है तो तैयार हो जाइये… किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है….

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news