मुंबई : मीरा रोड भयंदर के सरस्वती वैद्य हत्याकांड (Saraswati Vaidya murder) में एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीरा भयंदर वसई विरार (MBVV) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज साने बार-बार अपना बयान बदल रहा है , लेकिन कुछ जानकारियां ऐसी भी है जो उन्हें आरोपी से पूछताछ में मिली है और उनका क्रॉस वेरिफिकेशन भी हो रहा है. मनोज साने ने Saraswati Vaidya murder के मामले में कई ऐसी जानकारी दी है जो चौंकाने वाली हैं..
इलेक्ट्रिक वुड कटर से लाश के टुकड़े किये
आरोपी मनोज साने से पूरी प्लानिंग के तहत सरस्वती (Saraswati Vaidya murder) को मारा था . उसके लाश को वो चाहता तो घर में पहले से मौजूद वुड कटर से काट सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, बाकायदा घर के पास से 4 जून को एक लोकल हार्डवेयर की दुकान से इलेक्ट्रिक वुड कटर (ट्री कटर) खरीदा था. इस्तेमाल के दौरान इस कटर की चैन उतर गई तो वो उसे आराम से रिपेयरिंग के लिए भी लेकर गया.मशीन को पूरी तरीके से साफ करके लेकर गया था इसलिए रिपेयरिंग के दौरान किसी को इस बात का पता नहीं चल पाया कि वह इस मशीन को किस काम के लिए प्रयोग कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस वुड कटर के अलावा आरोपी मनोज साने के पास पहले से ही उसके घर में एक प्लाईवुड काटने का कटर मौजूद था लेकिन उसने इस घटना में उस प्लाईवुड कटर का प्रयोग नहीं किया है.
सरस्वती की हत्या के बाद उसकी तस्वीर खींची और गूगल पर अपलोड किया
पुलिस की पूछताछ में अब आरोपी मनोज साने लगातार सच्चाईयां उगल रहा है. साने ने बताया कि हत्या करने के बाद और लाश के टुकड़े करने से पहले उसने लाथ की कुछ तस्वीरें भी खींची थीं ,जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है और उन्हें इस केस में सबूत के तौर पर पेश किया जायेगा. साने ने बताया कि लाश को ठिकाने लगाने की तरकीबें जानने के लिए उसने कई तरह के गूगल सर्च भी किए थे.
जैसे लाश में से बदबू ना आए इसके लिए क्या किया जाना चाहिए. इस बात की जानकारी गूगल से सर्च करने के बाद उसने नीलगिरी के तेल की 5 बोतलें अपने इलाके की एक दुकान से खरीदी थी.
पुलिस कर रही है डीएनए टेस्ट की तैयारी
मुंबई पुलिस लाश के DNA के साथ मृतका सरस्वती वैद्य के करीबी रिश्तेदारों का DNA मिलान भी करवाएगी. आज FSL प्रयोगशाला की छुट्टी है और कल रविवार का दिन है. इसलिए सैंपल कलेक्ट करने और उसे FSL पहुंचाने का काम सोमवार को पूरा किया जायेगा.
मनोज साने ने बताया दोनों की शादी हुई थी
आरोपी मनोज साने ने पूछताछ में बताया कि उसने बोरीवली में एक मंदिर में सरस्वती वैद्य के साथ शादी की थी. पुलिस उस मंदिर के लोकेशन का और इनकी शादी करवाने वाले पुजारी का वेरिफिकेशन करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस देखेगी कि क्या उनकी शादी का कोई और गवाह भी मौजूद है.
पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में जुटी है पुलिस
इस केस में पुलिस अपने पास पर्याप्त साक्ष्य होने को लेकर आश्वस्त है, फिर भी मनोज साने और सरस्वती वैद्य से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लोगों के बयान पूरी सतर्कता से दर्ज कर रही है . कुछ लोगों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं, बाकियों के बयन दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.शनिवार शाम तक 8 से 10 गवाहों के बयान दर्ज कर लिये जाएंगे. गवाहों में खासतौर से सरस्वती और मनोज, दोनों के करीबियों लोग और जहां बोरीवली में रहते थे वहां उनके पड़ोसियों के बयान के बयान दर्ज किए जाएंगे.
ये भी पढ़े :-
Kannouj subrat pathak का दरोगा के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया,सपा ने सीएम…
मीरा रोड आने से पहले बोरीवली में रहते थे मनोज और सरस्वती
मीरा रोड में आकर रहने से पहले आरोपी और मृतका सरस्वती वैद्य दोनों पहले बोरीवली इलाके में भी साथ में रहे लेकिन वहां बिल्डिंग में कुछ लोगों से विवाद के चलते वह मीरा रोड शिफ्ट हो गए थे. बोरीवली की उस बिल्डिंग के लोगों के मुताबिक मनोज साने ने उस बिल्डिंग में उसका जो फ्लैट था उसका मेंटेनेंस काफी समय से नहीं भरा था.