Garhwa News झारखंड : झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में तीन सगे भाई हैं. उनकी मौत से घर में मातम पसर गया है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (पलामू रेंज) नौशाद आलम ने बताया कि हादसा नवादा गांव में हुआ है. मृतकों की पहचान अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42) और राजू शेखर चौधरी (55) के रूप में हुई है. यह तीनों सगे भाई थे. इसके अलावा माल्टू राम की भी मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस के संपर्क में आने से चारों का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.