बुधवार को आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी उनके करीबियों के यहां छापेमारी कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि सुबह से ही ईडी की टीमें उनके करीबियों और स्टॉफ के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
आपको बता दें सांसद संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सर्विसेस ऑर्डिनेंस के खिलाफ समर्थन जुटाने दूसरे दलों के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली से बाहर गए हुए हैं. आज वो मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.
संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो
आप सांसद संजय सिंह ने अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, मोदी की दादागिरी चरम पर है. मैं मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूँ. ED की फर्जी जाँच को पूरे देश के सामने उजागर किया. ED ने मुझसे गलती मानी. जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ED ने छापा मारा है. सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुर्म की इंतेहा है. चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी.’
मोदी की दादागिरी चरम पर है।
मैं मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूँ।
ED की फर्जी जाँच को पूरे देश के सामने उजागर किया।
ED ने मुझसे गलती मानी।
जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ED ने छापा मारा है।
सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये… pic.twitter.com/4mwfV7j9GV— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 24, 2023
संजय सिंह के इस ट्वीट तो अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेताओं ने रिट्वीट किया है.
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की मुहिम
आप का कहना है कि संजय सिंह के करीबियों के यहां छापेमारी दिल्ली सरकार की विपक्षी एकता बनाने की मुहिम का जवाब है. आपको बता दें कि, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक मुहिम शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत मंगलवार को वो कोलकाता गए थे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा था. जिसके जवाब में ममता ने पूरे समर्थन का भरोसा दिया है.
आज यानी बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह मुंबई पहुंचे हैं वो यहां महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़े- UPSC: गरिमा ने 7 साल पहले पिता को खोया, दादा की परवरिश में खुद को बनाया काबिल