Trump-Melonie Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के देशों में हडकंप मचा हुआ है. दुनिया के देश लगातार ट्रंप के टैरिफ पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन अब तक किसी देश के नेता ने इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की है. अब इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने पहुंची हैं.
Georgia Meloni thrashes the European Union, looks at the US for negotiating a trade deal on Italy’s terms
Trump-Melonie Meeting : ट्रंप खुद आगे आकर किया स्वागत
प्रधानमंत्री जार्जिया को रिसीव करने खुद डोनाल्ड ट्रंप बाहर आये और उन्हें व्हाइट हाउस के अंदर ले गये. मिलोनी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि उनका देश यूरोपियन यूनियान के साथ 100 प्रतिशत व्यापार के लिए तैयार हैं लेकिन ये व्यापार निष्पक्ष होगा. साथ ही ट्रंप ने कहा कि वो 27 देशों के समूह के साथ व्यापार के लिए तैयार हैं लेकिन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी समझौते को वह नहीं स्वीकार करेंगे.
‘यूरोपियन यूनियन को पैरासाइट (परजीवी) कहा- नहीं तो ….
ट्रंप के बयान पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपने तो यूरोपिय यूनियन को पैरासाइट कहा था, इस पर ट्रंप ने कहा कि नहीं उन्होनो कभी भी ऐसा नहीं कहा. जार्जिया मेलोनी ने व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान ट्रंप को रोम आने का भी निमत्रण दिया.
Reporter: will you say again that Europeans are parasites?
Trump: What?
Meloni: Did you ever say that Europeans are parasites?
Trump: No. Never. Don’t know what you are talking about.PM of Italy Giorgia Meloni 🙌 pic.twitter.com/wr71k1TeC9
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) April 18, 2025
मिलोनी के मुलाकात EU पर क्या रहेगा असर ?
अमेरिकी ने यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया है. इटली रुस में अपने कुल निर्यात का करीब 10 प्रतिशत अमेरिका भेजता है. ट्रंप के टौरिफ ऐलान के बाद अब तक किसी EU के नेता ने ट्रंप से मुलाकात नहीं किया है. यूरोपीय यूनियन मिलोनी और ट्रंप की इस मुलाकात को EU की एकता के लिए नुकसानदायक मान रहे हैं वहीं माना जा रहा है कि मिलोनी का अमेरिका यात्रा का मूल उद्देश्य EU प्रमुख उर्सुला वॉन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के लिए रास्ता निकालना है.