दुनिया भर के 195 देशों के पुलिस सेवा से जुड़े प्रतिनिधि इस समय दिल्ली में जमा है. आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरपोल महासभा की 90वीं बैठक शुरु हुई.बैठक 18 से 21 अक्टूबर यानी तीन दिन चलेगी. बैठक में इंटरपोल के अध्यक्ष मेजर जनरल अकमद नासिर अल रायसी समेत 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. उद्घाटन समारोह में भारत के तमाम सुरक्षा एजेंसियो के प्रमुख के साथ पीएम मोदी और गृहमंत्री भी शामिल हुए हैं. कांफ्रेस के उद्घाटन भाषण में इंटरपोल के अध्यक्ष मेजर जनरल अकमद नासिर अल रायसी ने हिंदी मे करते हुए कहा ‘आप सभी को धन्यवाद’
मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने डाक टिकट जारी एक सिक्का भी जारी किया है.
इस मोके पर पीएम ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि विविधता और लोकतंत्र को कायम रखने में भारत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है.पिछले 99 वर्षों में, कानूनी ढांचे में मतभेदों के बावजूद इंटरपोल ने 195 देशों में विश्व स्तर पर पुलिस संगठनों को जोड़ा है