Raja Raghuvanshi Murder Case : इसी साल 2 जून को एक ऐसी हत्या की कहानी सामने आई जिसने देश को हिला कर रख दिया. पति पत्नी के संबंधो को तार-तार करने वाली कहानी मेघालय में घटित हुई .आरोप लगा कि मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी को उनकी नई नवेली पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया.
Raja Raghuvanshi Murder Case : कैसे हुई घटना
26 मई 2025 को मेघालय में हनीमून मनाने गया इंदौर का ये कपल ( राजा रघुवंशी- सोनम रघुवंशी) अचानक लापता हो गया, इस कपल को ढ़ूढ़ने के लिए मेघायल पुलिस ने युद्द स्तर पर अभियान चलाया और स्पेशल टीम बना कर तलाश शुरु की. इस तलाशी के दौरान 2 जून 2025 को राजा रधुवंशी की लाश मेघालय के जंगलों से बरामद हुई. इस मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी 8 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर ली गई?
पुलिस ने अदालत में पेश की 790 पन्ने की चार्जशीट
हत्याकांड में छानबीन और घटना को रिक्रियेट करने के बाद अब पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने 790 पन्नों की चर्जशीट अदालत पेश की है, जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की साजिश की दास्तान है.
चार्जशीट में सोनम समेत 5 पर आरोप
मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम को मुख्य साजिशकर्ता बनाया है. इसके साथ ही चार लोग विशाल सिंह चौहान, आशीष राजपूत और आनंद कुमार को हत्या की साजिश में शामिल होने और वारदात को अंजाम देने का आरोपी बनाया है .मेघालय पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) 238 ए/ 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है. चार्जशीट में बताया गया है कि “21 मई 2025 को राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मध्यप्रदेश से शिलांग (मेघायल) पहुंचे थे.दोनो सोहरा गए और फिर 26 मई 2025 से लापता हो गए. पुलिस ने दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया इसी दौरान 2 जून 2025 को राजा रघुवंशी की लाश सेहरा के घने जंगलों के बीच खाई से बरामद हुई.
पुलिस ने जुटाये कई सबूत
मेघायल पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ कई अहम सबूत मौजूद हैं. पुलिस ने आरोपियों को सबूतों के साथ गिरफ्तार किया था.इसके अलावा सबूतों की फोरेंसिक जांच भी हुई है, पुलिस को जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. फारेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, मकान के मालिक लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर अहिरबार के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जायेगी.

