नई दिल्ली :BJP second list लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बुधवार को 72 नामों के साथ अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने जो पहली लिस्ट जारी की थी , उसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इस तरह पार्टी ने अब तक 267 सीटों के लिए उम्मीदवारो के नामों का ऐलान कर दिया है .
The BJP Central Election Committee has decided on the following names for the upcoming Lok Sabha elections.
(2/2) pic.twitter.com/UAUnTtrput
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
BJP second list :किसे मिला फिर मौका,कौन हो गया बाहर ?
बीजेपी की पहली लिस्ट में 33 सांसदों का पत्ता साफ हुआ था, वहीं 110 सांसदों को फिर से मौका दिया गया. वहीं अब बीजेपी की जो दूसरी लिस्ट आई है, उसमें 30 सांसदों के टिकट कट गये हैं. वहीं 30 सांसदों को दोबारा मौका मिला है. बीजेपी कुल 267 उम्मीदवारों में से पुराने 63 सांसदों के टिकट काट चुकी है. 140 सांसदों को रीपीट किया गया है.
The BJP Central Election Committee has decided on the following names for the upcoming Lok Sabha elections.
(2/2) pic.twitter.com/UAUnTtrput
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
दिल्ली में 7 मे से केवल एक पुराना, बाकी सब नये प्रत्याशी
सबसे पहले राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां की 7 लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने केवल एक नाम रिपीट किया है वो है भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी का. पूर्वी दिल्ली सासंद गौतम गंभीर और पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस का टिकट काट दिया गया है . हलांकि गौतम गंभीर ने पहले ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर चुनावों से दूर रखने की अपील की थी. अब बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा को और पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदौललिया को उम्मीदवार बनाया है.
हरियाणा में खट्टर को मिला लोकसभा का टिकट
दो दिन पहले सीएम पद से इस्तीफा देकर हटे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह यादव को टिकट मिला है. फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर को बीजेपी ने तीसरी बार टिकट दिया है. सिरसा से मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट कटा गया,यहां से अशोक तंवर को टिकट दिया गया है.
गुजरात की 7 सीट में से 5 पर नये चेहरे
बीजेपी ने बुधवार को गुजरात की सात सीटों के लिए भी उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया, यहां 5 जगहों पर नये चेहरों को उतारा गया है. भावनगर से मौजूदा सांसद भारती शियाल का टिकट कट गया है और उनकी जगह पर निमुबेन बम्भानिया को उतारा गया है . साबरकांठा से भीखाजी दुधाजी ठाकोर, वडोदरा से रंजनबेन धनंजय भट्ट, अहमदाबाद पूर्व से हंसमुखभाई सोमाभाई पटेल, छोटा उदयपुर (ST) सीट से जशुभाई भीलुभाई राठवा, वलसाड (ST)से धवल पटेल और सूरत से मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल को मैदान में उतारा है.
उत्तराखंड में रमेश पोखरियाल का टिकट कटा
आज की लिस्ट में उत्तराखंड के उम्मीदवारों को नाम भी घोषित किया गये. इसमें हरिद्वार से सासंद रमेश पोखराल का टिकट काट कर त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है. गठवाल से अनील बलूनी उम्मीदवार बनाये गये है जबकि यहां से मौजूदा सांसद है तीरथ सिंह रावत .