Thursday, January 29, 2026

Motihari Fire में 3 लोगों की मौत,रुई के गोदाम में शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

मोतिहारी:घोड़ासहन जिले के इलाके में एक घर में भीषण आग Fire Case लग गई.इस भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई.इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए और दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.यह घटना घोड़ासहन रेलवे गुमटी रोड पर स्टेट बैंक के पास हुई.

Fire Case में 3 लोगों की मौत

शनिवार सुबह सुबोध पंडित के घर में रुई के गोदाम में अचानक आग भड़क गई.धीरे धीरे आग पूरे घर में फैल गई. जिसमें सुबोध पंडित, पुत्र रौशन, बह और पत्नी बुरी तरह झुलस गए.इलाज के दौरान परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक  सुबोध की पत्नी, बेटा और बहू है.सुबोध परिवार संग काठमांडू में रहते हैं. वो कल ही घोड़ासहन आया था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. रुई के गोदाम में भड़की आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया . फिर पूरे घर में आग फैल गई.आग इतनी तेज़ी से घर मे लगी की अंदर मौजूद लोगों को इतना वक्त भी नहीं मिला कि वो घर से निकल पाते.

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग को घर से आग की लपेटें निकलती देख फ़ौरन सूचना दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.जबकि 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.फ़िलहाल उनका इलाज़ चल रहा है.असली कारण का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Latest news

Related news