Sunday, January 25, 2026

UP Transfer Posting: तीन IAS अधिकारियों का तबादला, प्रमोद उपाध्याय रेरा (RERA) के सचिव बनाये गये

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से शासन कुछ IAS अधिकारियों के तबादले (UP Transfer Posting) किये हैं.  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और पंचायती राज विभाग के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय को रियल स्टेट नियमक प्राधिकरण (RERA) का सचिव बनाया गया है.

विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शिव सहाय अवस्थी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को दिव्यांग जन सस्कितकरण विभाग का निदेशक सह विशेष सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा जौनपुर के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को ललितपुर का  अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है.

आजमगढ़ के उपजिलाधिकारी जलराजन चौधरी को जौनपुर का मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

देवेंद्र सिंह और जलराजन चौधरी पीसीएस अधिकारी है.

Latest news

Related news