Congress’s 2nd List For Delhi Election:दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव समिति की लंबी बैठकों के बाद आखिरकार 26 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 नामों की घोषणा की थी, जिसमें नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 👇 pic.twitter.com/JEkkyyRnMx
— Congress (@INCIndia) December 24, 2024
Congress’s 2nd List भी है रोचक
कांग्रेस की इस सूची में दो ऐसे नेता को टिकट मिला है जो हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे असीम अहमद खान को मटिया महल से और पूर्व विधायक रहे देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट मिला है. असीम अहमद खान ने एक दिन पहले ही कांग्रेस ज्वाइन किया है.
जंगपुरा से कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के मुकाबले में दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी को उतारा है.
सीमापुरी से कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को उम्मीदवार बनाया है.
रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी सीट से हनुमान चौहान, शकूरबस्ती विधानसभा से सतीश लूथरा, त्रिनगर विधानसभा से सतेंद्र शर्मा, मोतीनगर सीट से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर सीट से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन विधानसभा से धरमपाल चंदेला, उत्तम नगर सीट से मुकेश शर्मा, मटियाला सीट से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन सीट से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट विधानभा से प्रदीप कुमार उपमन्यु, राजिन्दर नगर सीट से विनीत यादव, जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी, मालवीय नगर विधानसभा से जितेंद्र कुमार कोचर, बाबरपुर विधानसभा सीट से हाजी मोहम्मद इशराक खान, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा और करावल नगर से पीके मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने पहली और दूसरी सूची मिलकर 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक 47 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.