पटना : 2024 Lok Sabha Elections प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार हो रहे बिहार दौरों को लेकर आरजेडी ने तंज किया है. आरजेडी ने कहा कि पीएम कितना भी बिहार आ जाए हार तय है. आरजेडी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से प्रेरित होने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रोजगार और स्वास्थ्य की गारंटी देना मुस्लिम लीग है?
2024 Lok Sabha Elections – तेजस्वी ने जोड़े पीएम के आगे हाथ
वहीं आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएण मोदी के लिए कहा कि वो मुद्दों की बात करें. तेजस्वी ने कहा, “चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है…भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं…प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है…भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं…प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री… pic.twitter.com/36lVKvJvqd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
मनोज झा ने भी लिया पीएम को आड़े हाथों
जहां तेजस्वी ने कहा कि पीएम को बिहार में सबसे ज्यादा डर सता रहा है वहीं उनकी पार्टी के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…25 लाख के स्वास्थ्य का कवर देना मुस्लिम लीग है? 30 लाख युवाओं को रोजगार की गारंटी देना मुस्लिम लीग है?… बिहार में तेजस्वी का मतलब नौकरी हो गया है लेकिन वे(पीएम मोदी) यहां भी आएंगे तो वही बात कहेंगे…”
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “…25 लाख के स्वास्थ्य का कवर देना मुस्लिम लीग है? 30 लाख युवाओं को रोजगार की गारंटी देना मुस्लिम लीग है?… बिहार में तेजस्वी का मतलब नौकरी हो गया है लेकिन वे(पीएम मोदी) यहां भी आएंगे तो वही बात कहेंगे…” pic.twitter.com/B0tT0KdkgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
इंडिया गठबंधन की पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सांप्रदायिक मुद्दों पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि बीजेपी ने 10 साल के राज में कुछ नहीं किया इसलिए अब वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर चुनाव जीतना चाहती है.
ये भी पढ़ें-PATNA : सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले, फ्रॉड लोग हैं