Thursday, April 24, 2025

2024 Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव ने क्यों जोड़े पीएम के आगे हाथ, आरजेडी ने मुस्लिम लीग वाले बयान पर क्या कहा

पटना : 2024 Lok Sabha Elections प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार हो रहे बिहार दौरों को लेकर आरजेडी ने तंज किया है. आरजेडी ने कहा कि पीएम कितना भी बिहार आ जाए हार तय है. आरजेडी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से प्रेरित होने वाले प्रधानमंत्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रोजगार और स्वास्थ्य की गारंटी देना मुस्लिम लीग है?

2024 Lok Sabha Elections – तेजस्वी ने जोड़े पीएम के आगे हाथ

वहीं आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएण मोदी के लिए कहा कि वो मुद्दों की बात करें. तेजस्वी ने कहा, “चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें(प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है…भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं…प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें…”

मनोज झा ने भी लिया पीएम को आड़े हाथों

जहां तेजस्वी ने कहा कि पीएम को बिहार में सबसे ज्यादा डर सता रहा है वहीं उनकी पार्टी के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…25 लाख के स्वास्थ्य का कवर देना मुस्लिम लीग है? 30 लाख युवाओं को रोजगार की गारंटी देना मुस्लिम लीग है?… बिहार में तेजस्वी का मतलब नौकरी हो गया है लेकिन वे(पीएम मोदी) यहां भी आएंगे तो वही बात कहेंगे…”

इंडिया गठबंधन की पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सांप्रदायिक मुद्दों पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि बीजेपी ने 10 साल के राज में कुछ नहीं किया इसलिए अब वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर चुनाव जीतना चाहती है.

ये भी पढ़ें-PATNA : सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी ने दिया जवाब, कहा- फर्जी डिग्री वाले, फ्रॉड लोग हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news