Voter Adhikar Yatra End : बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के पहले चरण का आज राजधानी पटना में समापन कर दिया गया है. पिछले 15 दिन से चल रही इस यात्रा में महागठबंधन के नेताओं राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्या के साथ साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख स्टालिन और विपक्षी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. यात्रा के समापन से पहले राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत महागठबंधन के कई नेताओं ने पटना की सड़कों पर मार्च निकाला.
Voter Adhikar Yatra End:डाक बंगला चौराहे पर सजा विपक्ष का मंच
राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर बने मंच प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगें. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी ये यात्रा बिहार में शुरु हुई है, और हमने इसके वोटर अधिकार यात्रा नाम दिया है. इस जगह पर शिवसेना के नेता भी बैठे हैं. महारष्ट्र में कांग्रेस पार्टी, एनसीपी औऱ शिवसेना (उद्धव) से चुनाव चोरी किया गया था और ये बात सौ फीसदी सच है. राहुल गांधी ने दोहराया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में करीब 1 करोड़ नए वोटर जोड़े जाते हैं, नए वोटरों ने आकर वोट किया और नये वोट बीजेपी के ही मिले. हमारे वोट जितने लोकसभा चुनाव में थे उतने ही रहे.
⦁ अब ‘वोट चोरी’ का हाइड्रोजन बम आएगा
⦁ वोट की चोरी, आपके अधिकारों की चोरी है
⦁ हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे
⦁ बिहार का संदेश है- ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगेसुनिए, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का पूरा वक्तव्य 👇 pic.twitter.com/BpZcP5MLvU
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए ये साफ है कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोटों की चोरी की है. हमने दिखा दिया कि एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे. बेंगलुरु सेट्रल में 7 विधानसभाएं हैं, छह में हम जीते, और जहां एक लाख लाख फर्जी वोट थे वहां हम हार गये और उसी नये वोटों से बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत गई है.राहुल गांधी ने कहा कि बिहार विधानसभा में वोटिंग से पहले अब ‘वोट चोरी’ का हाइड्रोजन बम आएगा . वोट की चोरी आपके अधिकारों की चोरी है लेकिन हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे . बिहार का संदेश है ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे.
वहीं राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव ने मंच संभाला और भाजपा पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और यहीं से लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी.यहां राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, बिहारियों को ठगने की कोशिश हो रही है.तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं. मंच से तेजस्वी यदाव ने भीड़ से नारे भी लगवाए कि इस सरकार को बदलना है.
तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि एक इंजीनियर के घऱ से सौ करोड़ मिलते हैं, और वो 10 करोड़ के नोट जला देते हैं. वो इंजीनियर एक मंत्री और सरकार के खासमखास हैं.तेजस्वी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सरकार अचेत अवस्था में है.