बिहार में सुशासन की सरकार सिर्फ कहने की बात है. हकीकत तो हर रोज़ अखबारों की सुर्खियां बनती नजर आती है . कभी अवैध शराब पकड़ी जाती है. तो कभी बलात्कार या दिन दहाड़े लूट की वारदातें सामने आ रही है . ऐसे में अब जो खबर सामने आ रही है . जिसे सुनकर आपका भी कानून व्यवस्था पर से भरोसा उठ जाएगा. खबर आ रही है कि सहरसा कोर्ट में दिन दहाड़े गोलियां चली हैं. इस घटना में एक कैदी की मौत भी हो गई है .
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला सहरसा से जुड़ा है, जहां के व्यवहार न्यायालय यानी कि सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना को हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले कोर्ट कैंपस के बरामदे में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. चश्मदीद सिपाही के मुताबिक तीन से चार की संख्या में रहे अपराधियों ने कोर्ट कैंपस से हाजत में जा रहे कैदी पर अचानक से सीढी के पास अंधाधुंध फायरिंग की और कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियां लगने से कैदी कोर्ट में ही गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम प्रभाकर बताया जा रहा है जो मंगलवार को सिविल कोर्ट में पेशी के लिये आया था. हत्या की इस घटना के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह घटना की जांच के लिये पहुंची.
दरअसल 20 साल के प्रभाकर कुमार जो हत्या और आर्म्स एक्ट में मामले में सहरसा मण्डल कारा में बंद था. आज कोर्ट में पेश के लिये लाया गया था. तभी पेशी के दोरान कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए कोर्ट परिसर में ही 5 राउंड गोलियां चलाई. इसी बीच पेशी के लिए लाया गया प्रभाकर कुमार की गोली लगने से हत्या हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह घटना की जांच के लिये पहुंची. पुलिस का कहना है गोली चलाने वालों में से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . उससे पूछताछ की जा रही है .
यहां सवाल करने वाली बात ये है कि अब तो बिहार में कोर्ट परिसर जैसी जगह . जहां 24 घंटे सख्त सुरक्षा का पहरा रहता है . जब ऐसी महफूज जगहों पर भी लोग सुरक्षित नहीं है . तो आम नागरिकों का क्या?