Monday, December 23, 2024

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल के दरबार में बीजेपी विधायक पुत्र की दादागिरी, प्रवेश निषेध क्षेत्र में गाडियों का काफिला लेकर घुसा

Ujjain Mahakal Temple : उज्जैन महाकाल लोक में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब बीजेपी के विधायक के बेटे के काफिले की गाडिया सीधे महाकाल लोक के अंदर प्रवेश कर गई. विधायक पुत्र की दादागिरी ऐसी कि उनके गाडियों का काफिला मंदिर के इस क्षेत्र तक पहुंच गया. जहा वीवीाईपीज की गाडियों को जाने की इजाज़त नहीं है.

Ujjain Mahakal Temple में भारी भीड़ के बीच मंदिर के अंदर घुसी गाडियां     

नागपंचमी के मौके पर आज उज्जैन के महाकार मंदिर में भारी संख्या मे भीड़ उमड़ी हुई थी.. इस बीच  बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार का बेटा विक्रम सिंह पंवार अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक के परिसर में घुस आया.  विक्रम पंवार मंदिर के उस हिस्से में में अपनी कारों के काफिला को लेकर घुस गया जहां वीआईपी गाडियों की भी एंट्री नहीं है. आनन फानन में पुलिस अधिकारियों ने विक्रम पंवार के कफिले की सभी गाडियों को जब्त कर लिया है.

मंदिर परिसर में ऐसे घुस आना सुरक्षा में सेंध- पुलिस  

शुक्रवार को नागपंचमी का त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन करने आये थे. श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में बिना इजाजत कारों के काफिले को अंदर ले आने की घटना को सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है.महाकाल मंदिर परिसर में ये घटना शुक्रवार को कोपहर में करीब 3.30 हजे हुई.

बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार के बेटे विक्रम राजे पंवार पर आरोप 

महाकाल मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ की परवाह किये बिना देवास के बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार के बेटे विक्रम राजे पंवार अपनी गाडियों के काफिले के साथ महाकाल लोक में प्रवेश कर गये. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तत्काल उनकी गाडियों को जब्त करने के आदेश दे दिया.इसके बाद विधायक के बेटे की गाडियों के काफिले की 4 गाडियों को पुलिस ने जब्त कर लिया.

घटना के समय डीएम और एसपी दोनों थे मौजूद 

ये घटना जिस समय हुई उस समय संयोग से डीएम नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा  मंदिर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. जब डीएम और एसपी ने इन कारों को महाकाल लोक परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखा तो एकदम बिफर गये और तत्काल उन गाडियों को जब्त करने के आदेश दिये. इस बीच पता चला कि विक्रम राजे पंवार पहले ही मंदिर मे दर्शन के लिए जा चुके थे. उनके साथी और ड्राइवर गाडी लेकर अंदर आये थे.

 महाकाल लोक के मानसरोवर तक प्रबंधित क्षेत्र में पहुंची कार 

विधायक के बेटे के कारों का काफिला कंट्रोल रूम से होते हुए महाकाल लोक के मानसरोवर तक पहुंच गया. ये वो क्षेत्र है जहां अगर कोई वीआईपी भी आते हैं तो उनकी गाडी बाहर खड़ी कर दी जाती है और वहां से ई-कार्ट या पैदल ही दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन विधायक पुत्र की ठसक इतनी कि सुरक्षा तैनात पुलिसकर्मियों की भी नहीं सुनी और गाड़ी लेकर सीधे अंदर आ गये. सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गई. उन्होंने गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने .सुरक्षा कर्मियो का गाड़ी के ड्राइवर से तीथी बहस हुई, फिर डीएम के आदेश के बाद उन गाडियो के जब्त कर लिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news