Thursday, November 7, 2024

Mobile game App बनाने के लिए खुद का किया अपहरण, पिता से मांगी फ़िरौती

नालंदा: पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने Mobile game App बनाने के लिए खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. इतना ही नहीं बल्कि पिता को फोन कर फिरौती की मांग भी रखी. हालांकि एक गलती पर वह पकड़ा गया. परिजन पैसे देने निकले थे तो कुछ पुलिसकर्मी भी सादे लिबास में मौके पर थे. फिरौती के पैसे के साथ पुलिस ने पावापुरी से लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

Mobile Game APP
Mobile Game APP

Mobile game App बनाने के लिए रचा ये नाटक

सदर DSP नूरुल हक ने बताया कि लड़का गुरुवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद अचानक लापता हो गया. तभी पिता के मोबाइल पर लगातार कॉल कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. फिरौती नहीं देने पर युवक की हत्या कर देने की धमकी दी गई. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. एक टीम बनाने के बाद मोबाइल नंबर के लोकेशन को पुलिस खंगालने लगी.गिरफ्तार युवक नरेंद्र कुमार चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र सिक्कू कुमार है. पूछताछ में युवक ने बताया कि मोबाइल गेम एप Mobile game App बनाने के लिए उसे 70 हजार रुपये की जरूरत थी. एप से वह लाखों की कमाई कर सकता था. इसी कारण उसने खुद के अपहरण का नाटक कर पिता से फिरौती मांगी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news