Friday, February 7, 2025

बंदूक तानने वाले और कलम चलाने वाले दोनों नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने की जरूरत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा आने वाले 25 साल अमृत पीढ़ी के होगें. पीएम ने कहा, “आने वाले 25 साल देश में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण के हैं ये अमृत पीढ़ी, पंच प्राणों के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी। विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता और नागरिक कर्तव्य इन पंच प्राणों का महत्व आप सभी जानते हैं”.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने राज्यों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर भी ज़ोर दिया. पीएम ने कहा, “गृह मंत्रियों का ये चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्तम उदाहरण है. हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा लें, देश बेहतरी के लिए काम करे, ये संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारा दायित्व है”.

पीएम ने ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ का रखा विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कहा कि आम नागरिक की सुरक्षा को पुख्ता करने के पुलिस के लिए ‘‘एक राष्ट्र, एक वर्दी” के विचार पर सोचना होगा. पीएम ने साफ किया की “एक राष्ट्र, एक वर्दी उनका सिर्फ एक विचार है. वह इसे किसी पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. बस इसे एक विचार दें. हो सकता है यह 5, 50, या 100 सालों में हो. पीएम मोदी का मानना है कि देश भर में पुलिस की पहचान एक समान होनी चाहिए. “

बंदूक वाला नक्सलवाद और कलम वाला नक्सलवाद दोनों को उखाड़ फैकना होगा-मोदी
इस शिविर में अपने विचार रखते हुए पीएम ने कहा अपराधों और अपराधियों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए राज्यों के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत है. पीएम ने कहा अपराध अंतरराज्यीय हो रहा है अब कानून और व्यवस्था एक राज्य तक सीमित नहीं है. अपने संबोधन में पीएम वे बुद्धिजीवियों पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा देश में बंदूक वाला नक्सलवाद भी है और कलम वाला नक्सलवाद भी है. पीएम ने दोनों तरह के नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने की बात कहीं.

चिंतन शिविर में हुआ योगा अभ्यास कार्यक्रम
फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्रालय के दो दिवसीय राष्ट्रस्तरीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत कई राज्यों के गृह मंत्री, गृह सचिवों, डीजीपी और अन्य डेलिगेट्स योगासन करते नज़र आए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए

कर्नाटक के गृह मंत्री ने की यूपी के सीएम से मुलाकात
सूरजकुंड चिंतन शिविर विभिन्न राज्यों के नेताओं और अधिकारियों के लिए मेलजोल बढ़ाने का भी मौका लेकर आया है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अनौपचारिक चर्चा की. आपको बता दें यूपी का गृह मंत्रालय सीएम योगी के पास ही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news